शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत सप्ताह के पहले दिन सोमवार को गिरावट के साथ हुई है. पिछले सप्ताह BSE सेंसेक्स 49858 के स्तर पर खुला था. आज सुबह सेंसेक्स 49878 के स्तर पर खुला है. सेंसेक्स (Stock Market) में खुलने के साथ ही लगातार गिरावट देखी गई. सुबह 9.40 बजे सेंसेक्स गिरावट के साथ 49562 के स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान निफ्टी भी 65 अंकों की गिरावट के साथ 14,678 के स्तर पर पहुंच गया. इंडेक्स में शामिल 30 में 21 शेयरों में गिरावट है.
ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट
जापान का निक्केई इंडेक्स 572 अंक की गिरावट के साथ 29,220 पर कारोबार कर रहा है. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स में 81 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट है. वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी हल्की बढ़त है. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज में भी बढ़त है.
अमेरिकी बाजार में सपाट कारोबार
US अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और महंगाई के चलते पिछले दिनों बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. 19 मार्च को S&P 500 इंडेक्स 2.36 नीचे 3,913 पाइंट पर आ गया. इसी तरह डाओ जोंस भी 234 अंकों की गिरावट के साथ 32,628 के स्तर पर बंद हुआ है. नैस्डैक इंडेक्स 0.76 प्रतिशत चढ़कर 13,215 अंकों पर बंद हुआ था. इससे पहले यूरोपियन मार्केट में भारी बिकवाली रही। इसमें फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के शेयर बाजार शामिल हैं.
19 मार्च को बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार (Stock Market) में 19 मार्च को लगातार पांच दिन की गिरावट पर ब्रेक लग गया था. BSE सेंसेक्स 641 अंकों की बढ़त के साथ 49,858 पर और निफ्टी भी 186 ऊपर 14,744 पर बंद हुआ था.
गिरावट के साथ खुला था सेंसेक्स
शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को गिरावट रही थी. सेंसेक्स 335 अंकों की गिरावट के साथ 48881 के स्तर पर खुला था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71.40 अंकों की गिरावट के साथ 14,471 के स्तर पर खुला था.
इस दौरान निवेशक सबसे ज्यादा मेटल, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली कर रहे थे. निफ्टी ऑटो और मेटल इंडेक्स में 2-2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही थी. बैंकिंग इंडेक्स 403 अंकों की गिरावट के साथ 33,452 के स्तर पर आ गया था.