भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) हल्की कमजोरी के साथ खुले हैं. सेंसेक्स 125 अंकों की गिरावट के साथ 50,750 के करीब खुला जबकि निफ्टी भी 34 अंकों के दबाव के साथ 14,948 के करीब शुरुआती ट्रेड में बना हुआ था. बाजार में एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो यानि बढ़ने और गिरने वाले शेयरों का रेश्यो बराबरी पर बना हुआ था.
सेंसेक्स (Sensex) के बढ़ने वालों में ONGC, HDFC Bank, टेक महिंद्रा और इंफोसिस शामिल थे. इनमें 1-2 फीसदी की तेजी है. वहीं गिरने वालों में L&T, डॉ रेड्डीज, M&M और HDFC शामिल हैं.
निफ्टी (Nifty 50) में भी मेटल शेयर तेजी की अगुवाई करते नजर आए. हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील में ढाई फीसदी की तेजी है.
मुनाफे के ट्रेड
मानस जायसवाल (manasjaiswal.com) के चुनें शेयर
डॉक्टर रेड्डीज लैब | खरीदें | स्टॉप लॉस: Rs 4549 | टार्गेट प्राइस: Rs 4,900
मौरिको | खरीदें | स्टॉप लॉस: Rs 414 | टार्गेट प्राइस: Rs 445
NTPC | खरीदें | स्टॉप लॉस: Rs 95 | टार्गेट प्राइस: Rs 125
वैशाली पारेख (प्रभुदास लीलाधर) के सुझाव
इंफो एज | खरीदें | स्टॉप लॉस: Rs 5,080 | टार्गेट प्राइस: Rs 5,300
HPCL | खरीदें | स्टॉप लॉस: Rs 230 | टार्गेट प्राइस: Rs 260
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेजेस के दिए स्टॉक सुझाव उनके निजी विचार हैं, Money9 के नहीं. ट्रेड और निवेश से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)
रिकॉर्ड भी बने, मुनाफावसूली भी
पिछला हफ्ता बाजार (Stock Market) ने लाल निशान में ही गुजारा था. सेंसेक्स लगातार चार सेशन की गिरावट में तकरीबन 2.5 फीसदी फिसला है. हालांकि पिछले हफते सेंसेक्स ने पहली बार 52,000 का अहम स्तर भी हासिल किया था. निफ्टी भी 4 दिनों की लगातार गिरावट से 5 फरवरी के स्चर तक पहुंच गया था.
विदेशी निवेशकों का रुझान
शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से कैश में 118.75 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई थी. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से कैश में 1,174.98 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई. लेकिन फरवरी महीने (19 फरवरी तक) में फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स की ओर से भारत में 24,965 करोड़ रुपये का निवेश अब तक आ चुका है. इसमें से 24,204 करोड़ निवेश इक्विटी में आया जबकि 761 करोड़ रुपये डेट में आया है. भारतीय इकोनॉमी और बाजारों (Stock Market) के लिए ये अच्छा संकेत है.