Stock Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक ऊपर, निफ्टी भी 14700 के पार

Stock Market: सेंसेक्स के शेयरों में HUL में सबसे ज्यादा रफ्तार दिख रही है. इसके अलावा टाइटन, NTPC, ONGC, डॉ रेड्डीज में भी मजबूती कायम है

stock markets, stocks, BSE, NSE, bond yield, covid-19, vaccine

अगर आपको 10-15 फीसदी का मुनाफा हुआ है तो आप कुछ शेयर बेचकर मुनाफा बुक कर सकते हैं. लंबी अवधि में आपको अनुशासन बनाना होगा और अपने निवेश का ट्रैक रखना होगा

अगर आपको 10-15 फीसदी का मुनाफा हुआ है तो आप कुछ शेयर बेचकर मुनाफा बुक कर सकते हैं. लंबी अवधि में आपको अनुशासन बनाना होगा और अपने निवेश का ट्रैक रखना होगा

Stock Market: एशियाई बाजारों के सकारात्मक रूख और HDFC, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एचयूएल (HUL) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते सेंसेक्स ने मंगलवार के सेशन की शुरुआत तेजी के साथ की है. खुलने के एक घंटे में ही सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था तो वहीं निफ्टी 50 में भी तकरीबन 250 अंकों का उछाल दिख रहा है और इंडेक्स 14700 के पार कारोबार कर रहा है.

खुलते वक्त 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक (BSE Index) सेंसेक्स 510.31 अंक या 1.04 प्रतिशत बढ़कर 49,518.81 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी  (NSE Nifty) 162.70 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 14,670 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी एचयूएल (HUL) में आई. इसके अलावा टाइटन (Titan), एनटीपीसी (NTPC), ओएनजीसी (ONGC), डॉ रेड्डीज (Dr Reddy’s), नेस्ले इंडिया (Nestle India), पावरग्रिड (Power Grid), एचडीएफसी (HDFC) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे.

सेंसेक्स में एकमात्र महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लाल निशान में कारोबार कर रहा था। होली के अवसर पर सोमवार को घरेलू वित्तीय बाजार बंद थे.

Stock Market: पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को सेंसेक्स 568.38 अंक या 1.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,008.50 पर और निफ्टी 182.40 अंक या 1.27 प्रतिशत चढ़कर 14,507.30 अंक पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को कैश में 50.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Asian Stock Market: एशियाई बाजारों में दोपहर के सत्र में शंघाई, हांगकांग और सियोल तेजी दर्शा रहे थे, जबकि टोक्यो लाल रंग में था.

इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत बढ़कर 65.04 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - March 30, 2021, 10:32 IST