शेयर बाजार में शुक्रवार को सुबह से ही तेजी देखी जा रही है. दो दिनों की लगातार गिरावट के बाद बाजार में बढ़त है. BSE सेंसेक्स सुबह 529 अंकों की बढ़त के साथ 48969 के स्तर पर खुला. बाजार में सुबह से ही खरीदारी देखी जा रही है. BSE सेंसेक्स खुलने के कुछ देर बाद ही 48917 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी में भी तेजी है. सुबह खुलने के कुछ देर बाद ही निफ्टी 162 अंक ऊपर 14,487 के स्तर पर पहुंच गई. बाजार में बैंकिंग, ऑटो और मेटल सेक्टर में तेजी देखी जा रही है.
एशियाई बाजारों में तेजी
एशियाई बाजारों में भी तेजी देखी जा रही है. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 287 अंक यानी 1 प्रतिशत चढ़कर 28,187 पर पहुंच गया है. चीन के शंघाई कंपोजिट 46 पॉइंट ऊपर 3,409 पर कारोबार कर रहा है. जापान का निक्केई इंडेक्स 464 पॉइंट्स चढ़कर 29,194 पर कारोबार कर रहा है. कोरिया के कोस्पी इंडेक्स और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज में भी 0.80% तक की बढ़त है.
इधर डाओ जोंस इंडेक्स 199 पॉइंट बढ़त के साथ 32,619 पर बंद हुआ. नैस्डैक इंडेक्स 15 अंक बढ़कर 12,977 अंकों पर बंद हुआ. इसी तरह S&P 500 इंडेक्स भी 20 अंक चढ़कर 3,909 अंकों पर पहुंच गया है. इससे पहले यूरोपियन मार्केट में सपाट कारोबार देखने को मिला, जिसमें फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के शेयर बाजार शामिल हैं.
कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को दिनभर गिरावट रही थी. शेयर बाजार (Stock Market) में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख BSE सेंसेक्स 761 अंकों की गिरावट के साथ 48440 के स्तर पर बंद हुआ था. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 933 अंक टूटा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 224 अंक यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 14324 के स्तर पर बंद हुआ था. इंडेक्स ने कारोबार के दौरान दिन के सबसे निचले स्तर 48,236 को भी छुआ. इससे पहले 19 मार्च को सेंसेक्स 49 हजार के स्तर से नीचे आया था.
इन शेयरों में रही गिरावट
आज सेंसेक्स में शामिल 30 में 27 के शेयरों में गिरावट रही थी. इसमें मारुति और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी. से ज्यादा की गिरावट थी. आज बाजार के बड़े शेयर भी 2 प्रतिशत से ज्यादा टूटे थे, जिनमें रिलायंस, SBI, बजाज फाइनेंस सहित HDFC बैंक के शेयर शामिल थे.
सुबह गिरावट के साथ खुला था सेंसेक्स
शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को सुबह से ही गिरावट रही. इस दौरान BSE सेंसेक्स गिरावट के साथ 49201 के स्तर पर खुला और खुलने के कुछ देर बाद ही 210 अंक नीचे गिरकर 48969 के स्तर पर पहुंच गया था. बाजार में ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी गई.