Stock Market: सेंसेक्‍स 50436 पर खुला, निफ्टी इंडेक्स में भी गिरावट

Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार को भी गिरावट रही. इस दौरान BSE सेंसेक्स गिरावट के साथ 50436 के स्‍तर पर खुला.

Stock Market, sensex, bse, stock update, stock, share bazaar

शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार चौथे दिन बुधवार को भी गिरावट जारी रही. इस दौरान BSE सेंसेक्स गिरावट के साथ 50436 के स्‍तर पर खुला और खुलते ही 50336 के स्‍तर पर आ गया. निफ्टी इंडेक्स में भी गिरावट देखी गई. सुबह 9.40 बजे निफ्टी इंडेक्स गिरावट के साथ 14891 के स्‍तर पर पहुंच गया. बाजार (Stock Market) में सबसे ज्‍यादा कोटक बैंक और एशियन पेंटस के शेयरों में गिरावट है. वहीं L&T और ITC के शेयरों में बढ़त है.

बाजार में भारी उतार-चढ़ाव
ब्याज दरों पर फेड रिजर्व का फैसले से पहले अमेरिकी बाजारों उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. मंगलवार को डाओ जोंस 0.39 प्रतिशत नीचे 32,825 पर बंद हुआ था. नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स सपाट बंद हुए थे. इससे पहले यूरोपियन मार्केट में बढ़त रही, जिसमें फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के शेयर बाजार शामिल हैं.

ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट
US मार्केट में सपाट कारोबार से दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Market) में सुस्ती है. जापान का निक्केई इंडेक्स 46 अंक नीचे 29,875 पर कारोबार कर रहा है. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 66 अंक गिरकर 28,961 पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह चीन के शंघाई कंपोजिट, ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी बिकवाली है.

कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई थी. BSE सेंसेक्स 31 अंकों की गिरावट के साथ 50,363 पर और निफ्टी 14,910 के स्‍तर पर बंद हुआ था. हालांकि शेयर बाजार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी. बाजार 213 अंकों की बढ़त के साथ 50608 के स्‍तर पर खुला था. बाजार खुलते ही कुछ ही देर में 50695 के स्‍तर पर पहुंच गया था.

इस दौरान बाजार में ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली थी. हालांकि सोमवार को सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था. वहीं बाजार में दिनभर गिरावट देखने को मिली थी. बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ था.

Published - March 17, 2021, 09:50 IST