Stock Market: शेयर बाजार गुरुवार को 161 अंकों की बढ़त के साथ 50029 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 176.65 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 14867.35 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 4.4% की बढ़त रही. सेंसेक्स ने कारोबारी दिन में 50,092 को भी छुआबाजार में सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही थी. सुबह BSE सेंसेक्स बढ़त के साथ 49868 के स्तर पर खुला था. बाजार में ऑटो और मेटल के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली थी. सुबह के समय NSE पर ऑटो और मेटल इंडेक्स में 1-1 प्रतिशत की बढ़त रही थी. पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 849.74 अंक या 1.70 फीसदी टूटा था. शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर भी बाजार बंद रहेगा.
मेटल शेयरों में भारी खरीदारी
बाजार में गुरुवार को निवेशकों ने सबसे ज्यादा मेटल शेयरों में खरीदारी की. इस दौरान NSE पर इंडेक्स 5.3% की बढ़त के साथ 4,189 पर बंद हुआ है. वहीं JSW स्टील का शेयर 8 प्रतिशत ऊपर पहुंच गया है. निफ्टी ऑटो और बैंक इंडेक्स में भी 1.6 प्रतिशत की बढ़त रही. बैंक इंडेक्स 554 अंक ऊपर 33,858 पर बंद हुआ है.
एशियाई बाजारों में तेजी
हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 235 अंक यानी 0.83 प्रतिशत चढ़कर 28,601 पर पहुंच गया है. चीन के शंघाई कंपोजिट 4 पॉइंट की मामूली बढ़त के साथ 3,446 पर कारोबार कर रहा है. जापान का निक्केई इंडेक्स 198 अंक ऊपर 29,377 पर कारोबार कर रहा है. कोरिया के कोस्पी इंडेक्स और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स में 0.40% तक की बढ़त है.
इधर नैस्डैक इंडेक्स 201 अंक चढ़कर 13,246 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह S&P 500 इंडेक्स भी 14 अंक ऊपर 3,972 अंकों पर पहुंचा. वहीं, डाओ जोंस इंडेक्स 85 पॉइंट गिरावट के साथ 32,981 पर बंद हुआ था. इससे पहले यूरोपियन मार्केट में भी बिकवाली रही, जिसमें फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के शेयर बाजार शामिल हैं.
गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार में 31 मार्च को लगातार दो दिन बढ़त के बाद गिरावट दर्ज की गई थी. BSE सेंसेक्स 627 पॉइंट गिरकर 49,509.15 पर और निफ्टी इंडेक्स 154 अंक नीचे 14,690.70 पर बंद हुआ था.