Stock Market: गिरावट के साथ 49801 के स्‍तर पर बंद हुआ सेंसेक्‍स

Stock Market में बुधवार को लगातार चौथे दिन भी गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान BSE सेंसेक्स 562 अंकों की गिरावट के साथ 49801 के स्‍तर पर बंद हुआ.

Stock Market, share bazaar, bse, sensex, stock update

शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को लगातार चौथे दिन भी गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान BSE सेंसेक्स 562 अंकों की गिरावट के साथ 49801 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी इंडेक्स 189 अंक गिरकर 14721 के स्‍तर पर बंद हुआ है. बाजार (Stock Market) में सुबह से ही गिरावट दर्ज की जा रही थी. सुबह BSE सेंसेक्स गिरावट के साथ 50436 के स्‍तर पर खुला था और खुलते ही 50336 के स्‍तर पर आ गया था. निफ्टी इंडेक्स में भी गिरावट देखी गई. सुबह 9.40 बजे निफ्टी इंडेक्स गिरावट के साथ 14891 के स्‍तर पर पहुंच गया था. बाजार (Stock Market) में सबसे ज्‍यादा कोटक बैंक और एशियन पेंटस के शेयरों में गिरावट रही थी.

ग्‍लोबल मार्केट में भी सुस्‍ती
देश में बढ़ते कोरोना के मामलों से शेयर बाजार में बिकवाली जारी है. अमेरिका में ब्याज दरों पर फेड रिडर्व के फैसले से पहले दुनियाभर के शेयर बाजार में भी सुस्त कारोबार हो रहा है. इस दौरान बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयरों में गिरावट रही. निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.4 प्रतिशत और ऑटो इंडेक्स में 1.9 प्रतिशत की गिरावट रही. इसके अलावा बैंकिंग इंडेक्स 575 अंकों की गिरावट के साथ 34229 पर बंद हुआ है.

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 शेयरों में गिरावट रही, इसमें ONGC का शेयर सबसे ज्यादा 4.78 प्रतिशत तक गिरा. वहीं SBI,सन फार्मा और NTPC के शेयरों में सबसे ज्यादा तीन प्रतिशत तक की गिरावट रही.

बाजार में भारी उतार-चढ़ाव
ब्याज दरों पर फेड रिजर्व का फैसले से पहले अमेरिकी बाजारों उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. मंगलवार को डाओ जोंस 0.39 प्रतिशत नीचे 32,825 पर बंद हुआ था. नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स सपाट बंद हुए थे.

कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई थी. BSE सेंसेक्स 31 अंकों की गिरावट के साथ 50,363 पर और निफ्टी 14,910 के स्‍तर पर बंद हुआ था. हालांकि शेयर बाजार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी. बाजार 213 अंकों की बढ़त के साथ 50608 के स्‍तर पर खुला था. बाजार खुलते ही कुछ ही देर में 50695 के स्‍तर पर पहुंच गया था.

Published - March 17, 2021, 04:26 IST