शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को सुबह से गिरावट देखने को मिली हालांकि बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. इस दौरान BSE सेंसेक्स 49201 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इससे पहले बाजार (Stock Market) में सोमवार को भी गिरावट देखने को मिली थी. जानकारों की माने तो कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर बाजार (Stock Market) पर दिख रहा है. इसके चलते बाजार में गिरावट है. इसी का नतीजा है कि मंगलवार को एचडीएफसी, एचसीएल और एसबीआई के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज आदि शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. हालांकि इसके पूर्व सुबह सेंसेक्स 281 अंकों की बढ़त के साथ 49,441 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 99 अंक ऊपर 14,737 पर खुला था. बाजार में खुलने के कुछ देर बाद ही गिरावट देखने को मिली थी.
हालांकि बाजार में मेटल और फार्मा सेक्टरों में निवेशकों ने सबसे ज्यादा खरीदारी की. इसी के चलते बाजार बंद होने के दौरान दोनों इंडेक्स 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए हैं. इसी के साथ निफ्टी में JSW स्टील के शेयर में 3.8% की बढ़त रही. इसी तरह सेंसेक्स में भी शामिल 30 में से 17 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है. वहीं एशियन पेंट्स का शेयर 4% ऊपर बंद हुआ है. BSE पर 3,071 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 1,672 शेयर बढ़त और 1,212 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
ग्लोबल मार्केट में तेजी
अमेरिकी शेयर बाजारों में मजबूत आर्थिक रिकवरी के चलते खरीदारी देखने को मिल रही है. इसके चलते S&P 500 और डाओ जोंस इंडेक्स रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. S&P 500 इंडेक्स 58 पॉइंट ऊपर 4,077 पर बंद हुआ. इसी तरह डाओ जोंस इंडेक्स 373 पॉइंट बढ़त के साथ 33,527 पर बंद हुआ. नैस्डैक इंडेक्स भी 225 अंक उछाल के साथ 13,705 पर पहुंच गया है. इससे पहले यूरोपियन मार्केट में सपाट कारोबार देखने को मिला, जिसमें फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के शेयर बाजार शामिल हैं.
कोरोना का बाजार पर दिख रहा असर
5 अप्रैल को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. इस दौरान बाजार गिरावट के बीच ही बंद हुआ था. इस दौरान BSE सेंसेक्स 870 अंक गिरकर 49,159 पर और निफ्टी भी 230 अंक नीचे 14,637 पर बंद हुआ था.