Stock Market : बढ़त के साथ 51279 के स्‍तर पर बंद हुआ सेंसेक्‍स

Stock Market : सेंसेक्‍स बुधवार को 254 अंकों की बढ़त के साथ 51249 पर बंद हुआ. बाजार में आईटी और मेटल सेक्‍टर के शेयरों में तेजी देखी गई.

Stock Market, share bazaar, bse, sensex, stock update

शेयर मार्केट (Stock Market) बुधवार को 254 अंकों की बढ़त के साथ 51279 के स्‍तर पर बंद हुआ. बाजार (Stock Market) में सुबह से ही तेजी देखी जा रही थी. इस दौरान बाजार (Stock Market) में आईटी और मेटल सेक्‍टर के शेयरों में तेजी देखी गई. इसके पहले नौ मार्च को सेंसेक्‍स 51025 के स्‍तर पर बंद हुआ था. सुबह सेंसेक्स 51,404 और निफ्टी बढ़त के साथ 15,202 के स्‍तर पर खुला था.

बाजार में सुबह से ही रही तेजी
शेयर मार्केट (Stock Market) में सुबह से ही तेजी देखी गई. इस दौरान निवेशकों ने आईटी और फार्मा सेक्‍टर के शेयरों में खूब खरीदारी की. इस दौरान निफ्टी इंडेक्स भी 76 अंकों की बढ़त के साथ 15,174 के स्‍तर पर बंद हुआ.

बढ़त के साथ खुला था बाजार
शेयर बाजार (Stock Market) की बुधवार को शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी. बाजार (Stock Market) में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली. BSE का सेंसेक्स 379 अंकों की बढ़त के साथ 51404 के स्‍तर पर खुला था. वहीं खुलते ही कुछ ही देर में यह 51430 के स्‍तर पर पहुंच गया था. बाजार में आईटी और मेटल सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा तेजी देखी जा रही थी.

ग्‍लोबल मार्केट में तेजी
अमेरिकी और यूरोपियन शेयर बाजारों (Stock Market) में पॉजिटिव बढ़त के चलते दुनिया के अन्य शेयर बाजारों में भी बढ़त है. जापान का निक्केई इंडेक्स 71 पॉइंट ऊपर 29,099 पर कारोबार कर रहा था. वहीं हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 157 अंक चढ़कर 28,931 पर पहुंच गया था. चीन का शंघाई कंपोजिट भी 23 पॉइंट ऊपर पहुंच गया है. कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी मामूली बढ़त के साथ 2,979 पर था.

कल 51,025 के स्‍तर पर बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार (Stock Market) मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्‍स में सुबह से ही तेजी रही थी. बाजार बंद होने के दौरान BSE सेंसेक्स 584 अंकों की बढ़त के साथ 51,025 के स्‍तर पर बंद हुआ था.

बैंकिंग सेक्‍टर के शेयरों में हुई थी खरीदारी
बाजार में मंगलवार को निवेशकों ने बैंकिंग और आईटी सेक्‍टर के शेयरों में जमकर खरीदारी की थी. इसके चलते निफ्टी बैंक इंडेक्स में भी तेजी देखी गई थी. निफ्टी बैंक इंडेक्स तेजी के साथ 589 अंक ऊपर 35,865 के स्‍तर पर बंद हुआ था. इस दौरान कोटक बैंक और HDFC बैंक के शेयरों में 3-3 प्रतिशत तक की बढ़त रही थी. इसी तरह ICICI बैंक के शेयर में 2.6 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई. इसके अलावा IT इंडेक्स भी 234 अंकों की बढ़त के साथ 25,582 के स्‍तर पर बंद हुआ था.

Published - March 10, 2021, 04:18 IST