मामूली गिरावट के साथ 52,275 के स्‍तर पर बंद हुआ सेंसेक्‍स

Stock Market: बाजार (Stock Market) में एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट देखने को मिली.

stock market, share market, stock market latest news, stock news

स्‍टॉक मार्केट (Stock Market) मंगलवार को उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 53 अंक यानी 0.10% गिरकर 52,275 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी 0.07% की कमजोरी के साथ 15,740 के स्‍तर पर रहा. इस दौरान बाजार (Stock Market) में एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट देखने को मिली. बाजार में सबसे ज्‍यादा एक प्रतिशत की गिरावट एसबीआई में देखने को मिली. इसके बाद कोटक बैंक और पावरग्रिड के शेयर रहे. वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, इंफोसिस और एचसीएल टेक में तेजी देखने को मिली.

बाजार में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली

रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख (रणनीति) बिनोद मोदी ने कहा कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी दिन में बाजार में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. जहां वित्तीय और धातुओं में बिकवाली का दबाव देखा गया. वहीं आईटी, एफएमसीजी और फार्मा ने बाजार को समर्थन दिया.

दूसरी ओर, मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखा. एशिया में कहीं और, शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और हांगकांग में शेयर लाल निशान पर बंद हुए. वहीं यूरोप के स्टॉक एक्सचेंज बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे. अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 71.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

सोमवार को बाजार में रही थी तेजी

घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन चौतरफा खरीदारी देखने को मिली थी. बीएसई सेंसेक्स 228 अंक यानी 0.44% की मजबूती के साथ 52,328 पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी 0.52% यानी 81.40 अंकों की मजबूती के साथ 15,752 के स्‍तर पर रहा था. इसी के साथ निफ्टी के स्मॉल कैप इंडेक्स में 1.24% की तेजी रही थी, जबकि मिड कैप इंडेक्स में 1.56% का उछाल आया था.

इस दौरान निफ्टी के 33 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे, जबकि 17 शेयरों में कमजोरी रही थी. इसी तरह, सेंसेक्स के 22 शेयरों में उछाल आया जबकि 8 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - June 8, 2021, 05:51 IST