Stock Market : गिरावट के साथ 50395 पर बंद हुआ सेंसेक्‍स

Stock Market: शेयर बाजार में सोमवार को सुबह से ही गिरावट देखी गई. इस दौरान बाजार (Stock Market) गिरावट के साथ 50395 के स्‍तर पर बंद हुआ.

Stock Market, share bazaar, bse, sensex, stock update

शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार को सुबह से ही गिरावट देखी गई. इस दौरान बाजार (Stock Market) गिरावट के साथ 50395 के स्‍तर पर बंद हुआ. इसके पहले बीते सप्‍ताह शुक्रवार को भी बाजार (Stock Market) गिरावट के साथ 50792 के स्‍तर पर बंद हुआ था. इस दौरान मारुति के शेयर में सबसे ज्‍यादा गिरावट रही थी. ऑटो, मेटल और बैंकिंग सेक्‍टर लाल निशान पर रहे थे.

सुबह भी लाल निशान पर खुला था बाजार
शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत सोमवार की सुबह गिरावट के साथ हुई थी. बाजार (Stock Market) गिरावट के साथ 50773 के स्‍तर पर खुला था और खुलने के कुछ देर बाद ही 220 अंक गिरकर 50572 पर पहुंच गया. निफ्टी भी गिरावट के साथ 15048 के स्‍तर पर खुला और इसके बाद 14955 के स्‍तर पर पहुंच गया. बाजार (Stock Market)में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिली. बाजार में सबसे ज्यादा बैंकिंग सेक्‍टर के शेयरों में देखने को मिली.

SGX निफ्टी ने दिए थे तेजी के संकेत
शेयर बाजार (Stock Market) में SGX निफ्टी ने सुबह तेजी के संकेत दिए थे. भारतीय बाजार (Stock Market) के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 8:30 बजे 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15118 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा था. SGX निफ्टी ने 15167 के उच्‍चतम स्‍तर को भी छुआ था.

ग्‍लोबल मार्केट में भी गिरावट
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड सोमवार को 13 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया. इसी कारण ज्यादातर शेयर बाजारों ने शुरुआती बढ़त गंवा दी. जापान का निक्केई इंडेक्स 34 अंक ऊपर 29,52 पर रहा. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स भी 73 अंक चढ़कर 28,813 पर रहा. दूसरी ओर चीन का शंघाई कंपोजिट भी 22 अंक नीचे 3,432 के स्‍तर पर रहा. डाओ

डाओ जोंस में बढ़त
यूएस बाजारों में बड़े शेयरों में बढ़त के चलते लगातार पांचवें दिन डाओ जोंस बढ़त के साथ बंद हुआ था. 12 मार्च को इंडेक्स 293 अंक ऊपर 32,778 पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स भी 3,943 अंकों पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक इंडेक्स फिसलकर 13,398 अंकों पर बंद हुआ था.

Published - March 15, 2021, 04:03 IST