शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त रही. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ 49661 के स्तर पर बंद हुआ. इंडेक्स में शामिल 30 में से 27 शेयरों में बढ़त रही. वहीं बजाज फाइनेंस, SBI और ICICI बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 2-2 प्रतिशत की बढ़त देखी गई. निफ्टी में भी तेजी देखी गई. सुबह बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स में रिलायंस, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड सहित मारुति के शेयरों में 1-1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखी गई.
बाजार में निवेशकों ने सबसे ज्यादा सरकारी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी की. इसके चलते निफ्टी PSU इंडेक्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त रही. वहीं बैंकिंग शेयरों में यूनियन बैंक का शेयर सबसे आगे रहा. इसी तरह मेटल, ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खूब खरीदारी रही. हालांकि टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और NTPC के शेयरों में गिरावट देखी गई.
ग्लोबल मार्केट में सपाट कारोबार
शेयर बाजार में तेजी के बीच ग्लोबल मार्केट में सपाट कारोबार देखा गया. दोपहर के समय जापान का निक्केई इंडेक्स 25 पॉइंट ऊपर 29,722 पर कारोबार करता दिखा. जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 23 अंक नीचे 3,459 पर आ गया. कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी 4 अंकों की मामूली बढ़त है.
हालांकि अमेरिकी शेयर बाजारों में मजबूत आर्थिक रिकवरी के बावजूद हल्की गिरावट रही. S&P 500 इंडेक्स 4 अंकों की गिरावट के साथ 4,073.94 पर बंद हुआ. जबकि डाओ जोंस इंडेक्स 96.95 अंक गिरकर 33,430 पर बंद हुआ. इसी तरह नैस्डैक इंडेक्स भी 7 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 13,698 पर बंद हुआ था. इससे पहले यूरोपियन बाजार भी सपाट कारोबार बंद हुए थे.
मंगलवार को बाजार में मामूली बढ़त रही थी
शेयर बाजार में 6 अप्रैल को मामूली बढ़त देखने को मिली थी. BSE सेंसेक्स 42 अंकों की बढ़त के साथ 49,201 के स्तर पर और निफ्टी भी 45 अंक ऊपर 14,683 के स्तर पर बंद हुआ था. इससे पहले बाजार में सोमवार को भी गिरावट देखने को मिली थी. जानकारों की माने तो कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर बाजार पर दिख रहा है. इसके चलते बाजार में गिरावट है. इसी का नतीजा है कि मंगलवार को एचडीएफसी, एचसीएल और एसबीआई के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज आदि शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे.