Stock Market: 761 अंक टूटकर 48440 पर बंद हुआ सेंसेक्‍स, निफ्टी भी लुढ़का

Stock Market: शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख BSE सेंसेक्स 761 अंकों की गिरावट के साथ 48440 के स्‍तर पर बंद हुआ.

sensex, nifty, BSE, NSE, stock market, covid, banking stocks

PTI

PTI

शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को दिनभर गिरावट रही. शेयर बाजार (Stock Market) में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख BSE सेंसेक्स 761 अंकों की गिरावट के साथ 48440 के स्‍तर पर बंद हुआ. बीते सप्‍ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 933 अंक टूटा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 224 अंक यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 14324 के स्तर पर बंद हुआ है. इंडेक्स ने कारोबार के दौरान दिन के सबसे निचले स्तर 48,236 को भी छुआ. इससे पहले 19 मार्च को सेंसेक्स 49 हजार के स्तर से नीचे आया था.

इन शेयरों में रही गिरावट
आज सेंसेक्स में शामिल 30 में 27 के शेयरों में गिरावट रही. इसमें मारुति और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. से ज्यादा की गिरावट है। आज बाजार के बड़े शेयर भी 2 प्रतिशत से ज्यादा टूटे हैं, जिनमें रिलायंस, SBI, बजाज फाइनेंस सहित HDFC बैंक के शेयर शामिल हैं.

एशियाई बाजारों में सपाट कारोबार
एशियाई बाजारों में सपाट कारोबार देखा गया. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स में 52 अंक फिसलकर 27,866 पर आ गया. चीन का शंघाई कंपोजिट सपाट 3,366 पर कारोबार कर रहा है. जापान का निक्केई इंडेक्स 210 पॉइंट्स चढ़कर 28,616 पर कारोबार कर रहा है. कोरिया के कोस्पी इंडेक्स और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज में भी मामूली बढ़त है.

नैस्डैक इंडेक्स 265 अंक यानी 2 प्रतिशत गिरकर 12,961 अंकों पर बंद हुआ था. डाओ जोंस इंडेक्स 3 पॉइंट मामूली गिरावट के साथ 32,420 पर बंद हुआ. इसी तरह S&P 500 इंडेक्स भी 21 अंक नीचे 3,889 अंकों पर आ गया है. इससे पहले यूरोपियन मार्केट में सपाट कारोबार देखने को मिला, जिसमें फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के शेयर बाजार शामिल हैं.

कल बाजार में रही भारी गिरावट
शेयर बाजार में 24 मार्च को दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स 871 अंक गिरकर 49,180 पर और NSE निफ्टी भी 265 अंकों की गिरावट के साथ 14,549 पर बंद हुआ था.

सुबह गिरावट के साथ खुला था सेंसेक्‍स
शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को सुबह से ही गिरावट रही. इस दौरान BSE सेंसेक्‍स गिरावट के साथ 49201 के स्‍तर पर खुला और खुलने के कुछ देर बाद ही 210 अंक नीचे गिरकर 48969 के स्‍तर पर पहुंच गया था. बाजार में ऑटो और बैंकिंग सेक्‍टर के शेयरों में बिकवाली देखी गई.

Published - March 25, 2021, 04:00 IST