कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर शेयर बाजार (Stock Market) में देखा जा रहा है. इधर बाजार (Stock Market) की अस्थिरता के चलते निवेशक भी काफी सोच समझकर अपना पैसा लगा रहे हैं. हालांकि कल कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) गिरावट के साथ बंद हुआ था. बाजार में सुबह से ही गिरावट देखने को मिली थी.
ऐसे में निवेशकों को बाजार (Stock Market) में आज भी गिरावट की उम्मीद है. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी कई ऐसे स्टॉक्स हैं जो आपको अच्छी कमाई करा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 8 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर दांव लगाकर आप शेयर बाजार में शानदार कमाई कर सकते हैं. आज आपको इन शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है.
वेव स्ट्रेटजी एडवाइजर्स के आशीष कयाल के मुताबिक
सागर सीमेंट खरीदें, स्टॉप लॉस 790 रुपये, टार्गेट प्राइस 890 रुपये
एस्टेक लाइफसाइंसेस खरीदें, स्टॉप लॉस 1,180 रुपये, टार्गेट प्राइस 1,340 रुपये
BEML खरीदें, स्टॉप लॉस 1,270 रुपये, टार्गेट प्राइस 1,400 रुपये
एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल के अनुसार
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज खरीदें, स्टॉप लॉस 1855 रुपये, टार्गेट प्राइस 1,930 रुपये
एक्साइड इंडस्ट्रीज खरीदें, स्टॉप लॉस 183 रुपये, टार्गेट प्राइस 192 रुपये
निर्मल बैंग सिक्योरिटीज के द्वारा नीरव के मुताबिक
एसबीआई खरीदें, स्टॉप लॉस 350 रुपये, टार्गेट प्राइस 385 रुपये
ONGC खरीदें, स्टॉप लॉस 113 रुपये, टार्गेट प्राइस 130 रुपये
अल्केम लेबोटोरीज खरीदें, स्टॉप लॉस 2850 रुपये, टार्गेट प्राइस 3,300 रुपये
शेयर बाजार में मंगलवार को पिछले 4 दिनों से जारी बढ़त पर ब्रेक लग गया था. सेंसेक्स 340 अंक नीचे 49,161 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी इंडेक्स भी 91 अंक नीचे 14,850 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 शेयरों में गिरावट रही, जिसमें सबसे ज्यादा HDFC और कोटक बैंक के शेयरों में 2.95% तक गिरे थे.
बाजार में सबसे ज्यादा बैंकिंग और मेटल शेयरों में बिकवाली रही थी. जबकि मिड कैप और सरकारी बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिली थी. BSE पर 3,239 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 1,845 शेयरों में बढ़त और 1,198 में गिरावट रही थी.
इसके पहले सुबह सेंसेक्स 435 अंक नीचे 49,066 के स्तर पर और निफ्टी 152 अंक नीचे 14,789 के स्तर पर खुला था. सेंसेक्स 295 अंक ऊपर 49,502 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 119 अंकों की बढ़त के साथ 14,942.35 पर बंद हुआ था.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)