Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि निफ्टी की शुरुआत तेजी के साथ हो सकती है. बाजार पर निवेशकों का भरोसा भी बढा है. इसके चलते बाजार (Stock Market) में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. आप भी बाजार (Stock Market) की इस तेजी का फायदा उठा सकते हैं. कई शेयर ऐसे हैं जिनमें आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें निवेश करके आप आज अच्छी कमाई कर सकते हैं. आपको इन स्टॉक्स पर नजर रखने की जरूरत है.
Dhaval P Vyas Investment Research के धवली पी व्यास के अनुसार
एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज खरीदें, स्टॉप लॉस 1440 रुपये, टारगेट प्राइस 1,620 रुपये
बारबेक्यू नेशन खरीदें, स्टॉप लॉस 850 रुपये, टारगेट प्राइस 970 रुपये
इंडोको रेमेडीज खरीदें, स्टॉप लॉस 379 रुपये, टारगेट प्राइस 445 रुपये
एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल के मुताबिक
टीवीएस मोटर्स खरीदें, स्टॉप लॉस 640 रुपये, टारगेट प्राइस 670 रुपये
आईसीआईसीआई बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 640 रुपये, टारगेट प्राइस 670 रुपये
सन फार्मा खरीदें, स्टॉप लॉस 694 रुपये, टारगेट प्राइस 718 रुपये
कल बाजार में रही थी तेजी
कल बाजार में तेजी देखने को मिली थी. बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 380 अंक यानी 0.75% के उछाल के साथ 51,017 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 93 अंक यानी 61% की मजबूती के साथ 15,301 के स्तर पर रहा.
कारोबार के दौरान तेजी में सेंसेक्स 51,072 वहीं निफ्टी 15,319 अंकों के स्तर तक पहुंचा. निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में 0.02% की मामूली कमजोरी आई, जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.52% का उछाल आया. कारोबार के दौरान छोटे और मझोले शेयरों में भी बड़े पैमाने पर खरीदारी हुई.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)