Stock Market: शेयर बाजार में लगातार आ रहे कोरोना के मामलों को असर देखा जा रहा है. आज बाजार में तेजी रहने की संभावना है. हालांकि बाजार में उतार चढ़ाव के बादवजूद आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज हम आपको बाजार में अच्छी कमाई के लिए 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर आप दांव लगा सकते हैं. बाजार में अगर गिरावट रहती है तो भी इन शेयरों में आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
एलकेपी सिक्योरिटीज के रोहित सिंगरे के अनुसार
मोथरसन सुमी खरीदें, स्टॉप लॉस 215 रुपये, टार्गेट प्राइस 230-235 रुपये
Mphasis खरीदें, स्टॉप लॉस 1725 रुपये, टार्गेट प्राइस 1780-1800 रुपये
Marksans फार्मा खरीदें, स्टॉप लॉस 71 रुपये, टार्गेट प्राइस 75-77 रुपये
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तपारिया के मुताबिक
चोलामंडलम वित्तीय खरीदें, स्टॉप लॉस 570 रुपये, टार्गेट प्राइस 605 रुपये
ICICI बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 608 रुपये, टार्गेट प्राइस 640 रुपये
टाटा एलेक्सी खरीदें, स्टॉप लॉस 3,200 रुपये, टार्गेट प्राइस 3500 रुपये
घरेलू शेयर बाजार इस हफ्ते लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ था. बीएसई सेंसेक्स 789 अंक यानी 1.61% उछलकर 49,733 के स्तर पर रहा. एनएसई निफ्टी 225 अंक यानी 1.54% चढ़कर 14,878 के स्तर पर बंद हुआ था. मेटल और फार्मा सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए थे. सबसे ज्यादा मजबूती बैंकिंग, फाइनेंस और ऑटो इंडेक्स में आई थी.
बाजार को मंगलवार की तरह बुधवार को भी बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी का सपोर्ट मिला था. निफ्टी और बैंक निफ्टी मंगलवार के बंद भाव से काफी ऊपर खुला था. निफ्टी में शामिल शेयरों में पूरे दिन खरीदारी हुई थी. इससे निफ्टी 14,900 अंक की तरफ बढ़ता नजर आया था. पूरे दिन बाजार पर खरीदारी करने वालों का जोर बना रहा था.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)