मार्केट (Stock Market) में जारी तेजी के सिलसिले से उत्साहित कम से कम पांच कंपनियां इस हफ्ते अपने आईपीओ उतारने जा रही हैं. इन आईपीओ के जरिए करीब 3,764 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है.
मार्केट (Stock Market) में नए रिटेल इनवेस्टर्स की संख्या में तगड़ी बढ़ोतरी और लिक्विडिटी की इफरात के चलते कंपनियां इस मौके का फायदा उठाना चाहती हैं.
एक्सचेंजों पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन और लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स इंडस्ट्रीज सोमवार को अपने आईपीओ उतारेंगी. जबकि, कल्याण ज्वैलर्स का आईपीओ मंगलवार को ओपन होगा.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और नजारा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ बुधवार को आ रहे हैं.
इन कंपनियों के शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होंगे.
अनुपम रसायन का आईपीओ फिलहाल चल रहा है. इनके अलावा, अब तक 9 कंपनियां अपने आईपीओ ला चुकी हैं.
क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन और लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स
ऑटोमेकर क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन का 824 करोड़ रुपये के आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और करीब 45 लाख शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचा जाएगा.
ओएफएस के जरिए श्रीनिवासन रवि, के गोमतीस्वरण, मरीना III (सिंगापुर) और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) अपने शेयर बेचेंगे.
इस इश्यू का प्राइस बैंड 1,488-1,490 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. यह आईपीओ (IPO) 15 मार्च को खुलेगा और 17 मार्च को बंद हो जाएगा.
लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स का आईपीओ 300 करोड़ रुपये की फ्रेश इक्विटी और 300 करोड़ रुपये के ही ओएफएस के साथ आएगा. ओएफएस के जरिए कंपनी का प्रमोटर येलो स्टोन ट्रस्ट शेयरों की बिक्री करेगा.
इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 129-130 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया गया है. यह आईपीओ आम लोगों के लिए 15-17 मार्च के बीच खुला रहेगा.
शुक्रवार को क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन और लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स इंडस्ट्रीज ने एंकर इनवेस्टर्स के जरिए क्रमशः 247 करोड़ रुपये और 180 करोड़ रुपये जुटाए थे.
कल्याण ज्वैलर्स
कल्याण ज्वैलर्स के 1,175 करोड़ रुपये के आईपीओ में 800 करोड़ रुपये नई इक्विटी और 375 करोड़ रुपये ओएफएस के जरिए जुटाए जाएंगे.
कल्याण ज्वैलर्स के प्रमोटर टी एस कल्याणरमन 125 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे, जबकि वारबर्ग पिंकस की सहयोगी हाइडेल इनवेस्टमेंट 250 करोड़ रुपये के शेयर ओएफएस से बेचेगी.
कंपनी ने 86-87 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है और यह आईपीओ 18 मार्च को बंद हो जाएगा.
सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ में 81.5 लाख नए शेयर आएंगे और करीब 1 करोड़ शेयर ओएसएस के जरिए बेचे जाएंगे. बैंक ने 303-305 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. यह आईपीओ 17 मार्च को खुलेगा और 19 मार्च को बंद हो जाएगा.
नजारा टेक्नोलॉजी
गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज 583 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) ला रही है. इस कंपनी में मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी है. कंपनी का आईपीओ (IPO) 17-19 मार्च तक चलेगा और इसका प्राइस बैंड 1,100-1,101 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.