Stock Market : बाजार में देखने को मिल सकती है तेजी, SGX निफ्टी ने दिए संकेत

Stock Market : भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी बढ़त के साथ 15118 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा.

Stock Market, share bazaar, bse, sensex, stock update

शेयर बाजार (Stock Market) में आज तेजी देखने को मिल सकती है. भारतीय बाजार (Stock Market) के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 8:30 बजे 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15118 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. SGX निफ्टी ने 15167 के उच्‍चतम स्‍तर को भी छुआ. सुबह एसजीएक्‍स निफ्टी की तेजी को देखते हुए बाजार में दिनभर बढ़त बने रहने की संभावना है.

शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
तीन दिन की मजबूत बढ़त के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock Market)में भारी बिकवाली रही थी. इस दौरान BSE सेंसेक्स गिरावट के साथ 50,792 के स्‍तर पर बंद हुआ था. मारुति का शेयर सबसे ज्यादा 2.77 प्रतिशत गिरा था. इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 166 अंक नीचे 15,008 पर आ गया था. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयरों में रही थी.

ग्‍लोबल मार्केट में रही थी तेजी
जापान का निक्केई इंडेक्स 500 पॉइंट ऊपर 29,712 पर बंद हुआ था. वहीं कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.35 प्रतिशत तेजी के साथ 3,054 के स्‍तर पर बंद हुआ था. चीन का शंघाई कंपोजिट भी बढ़त के साथ 3,453 पर बंद हुआ था. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स में भी बढ़त रही थी. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 687 अंक गिरकर 28,698 पर बंद हुआ था. US बाजारों में नैस्डैक इंडेक्स 2.52 प्रतिशत चढ़कर 13,398 अंकों पर बंद हुआ था.

सुबह देखने को मिली थी तेजी
शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को सुबह बढ़त के साथ हुई थी. BSE का सेंसेक्स 381 अंकों की बढ़त के साथ 51660 के स्‍तर पर खुला था. बाजार में सुबह से ही तेजी देखी जा रही थी. बाजार खुलते ही कुछ ही देर में 51741 अंकों के स्‍तर पर पहुंच गया था. इस दौरान NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 146 अंकों की मजबूती के साथ 15,321 के स्‍तर पर खुला था.

10 मार्च को मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
10 मार्च को शेयर मार्केट बुधवार को 254 अंकों की बढ़त के साथ 51249 के स्‍तर पर बंद हुआ था. बाजार में सुबह से ही तेजी देखी जा रही थी. इस दौरान बाजार में आईटी और मेटल सेक्‍टर के शेयरों में तेजी देखी गई. इसके पहले नौ मार्च को सेंसेक्‍स 51025 के स्‍तर पर बंद हुआ था. सुबह सेंसेक्स 51,404 और निफ्टी बढ़त के साथ 15,202 के स्‍तर पर खुला था.

Published - March 15, 2021, 08:33 IST