Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स की ट्रेडिंग से संकेत मिलता है कि मंगलवार को घरेलू इक्विटी बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर खुल सकता है. सकारात्मक वैश्विक संकेतों को देखते हुए बेंचमार्क इंडेक्स सोमवार को मजबूत बढ़त के साथ खत्म हुए थे. दिन में ज्यादातर समय हरे निशान पर कारोबार करने के बाद निफ्टी 14,500 अंक के करीब बंद हुआ था. निफ्टी फार्मा इंडेक्स को छोड़कर, एनएसई पर सभी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. हालांकि बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.60% और बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स 0.88% बढ़ा है. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज को देखते हुए आज भारतीय शेयर बाजार के भी गिरावट के बीच खुलने के आसार लगाए जा रहे हैं. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज अच्छी कमाई के लिए इन शेयरों पर दांव लगा सकते हैं.
आनंद राठी के मेहुल कोठारी के अनुसार
हीरो मोटोकॉर्प खरीदें, स्टॉप लॉस 2,740 रुपये, टार्गेट प्राइस 3,050 रुपये
कोटक महिंद्रा बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 1,650 रुपये, टार्गेट प्राइस 1,950 रुपये
वेलस्पन कॉर्पोरेशन खरीदें, स्टॉप लॉस 133 रुपये, टार्गेट प्राइस 160 रुपये
Gemstone Equity Research and Advisory के मिलान वैष्णव के मुताबिक
पिडिलाइट खरीदें, स्टॉप लॉस 1,800 रुपये, टार्गेट प्राइस 1,880 रुपये
ल्यूपिन खरीदें, स्टॉप लॉस 1,040 रुपये, टार्गेट प्राइस 1,100 रुपये
टाइटन बेचे स्टॉप लॉस 1,510 रुपये, टार्गेट प्राइस 1,420 रुपये
शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुआ था. इस दौरान BSE का सेंसेक्स 1.06% यानी 508 अंक की मजबूती के साथ 48,386 पर बंद हुआ था. कारोबार बंद होने पर NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 143 अंक यानी 1% की मजबूती के साथ 14,485 के स्तर पर रहा. कारोबार के दौरान NSE निफ्टी शुरुआती खरीदारी में ही 14,557 के उच्च स्तर पर चला गया था. हालांकि बाद में इसमें गिरावट रही. निफ्टी के 39 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए थे.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)