Stock Market में अच्‍छी कमाई के लिए इन 6 शेयरों पर रखें नजर

Stock Market: बाजार में आज भी तेजी बनी रहने की उम्‍मीद है. बाजार में गिरावट के बीच भी कई ऐसे स्‍टॉक्‍स हैं जो आपको अच्‍छी कमाई करा सकते हैं.

Stock Market, share bazaar, stock update, sensex, bse

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

Stock Market: कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर शेयर बाजार में देखा जा रहा है. इधर बाजार की अस्थिरता के चलते निवेशक भी काफी सोच समझकर अपना पैसा लगा रहे हैं. हालांकि पिछले शुक्रवार को सप्‍ताह के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था. बाजार में दिनभर तेजी देखने को मिली थी.

ऐसे में निवेशकों को बाजार में आज भी तेजी बनी रहने की उम्‍मीद है. बाजार में गिरावट के बीच भी कई ऐसे स्‍टॉक्‍स हैं जो आपको अच्‍छी कमाई करा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर दांव लगाकर आप शेयर बाजार में शानदार कमाई कर सकते हैं. आज आपको इन 6 शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है.

रिलायंस सिक्योरिटीज के विकास जैन के मुताबिक
अशोक लेलैंड खरीदें, स्टॉप लॉस 106 रुपये, टार्गेट प्राइस 126 रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज खरीदें, स्टॉप लॉस 143 रुपये, टार्गेट प्राइस 182 रुपये
रामको सीमेंट्स खरीदें, स्टॉप लॉस 915 रुपये, टार्गेट प्राइस 1070 रुपये

चार्टव्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद के अनुसार
डीसीबी बैंक खरीदें स्टॉप लॉस 87 रुपये, टार्गेट प्राइस 99 रुपये
जिंदल स्टेनलेस खरीदें, स्टॉप लॉस 89 रुपये, टार्गेट प्राइस 109 रुपये
वेलस्पन इंडिया खरीदें, स्टॉप लॉस 82 रुपये, टार्गेट प्राइस 109 रुपये

शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्‍स

पिछले सप्‍ताह शुक्रवार को सप्‍ताह के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था. इस दौरान एनएसई निफ्टी 0.67% यानी 98.35 अंकों की उछाल के साथ 14,823 के स्‍तर पर रहा था. वहीं बीएसई सेंसेक्स 0.52% यानी 256.71 अंकों की बढ़त के साथ 49,206.47 के स्‍तर पर बंद हुआ.

सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा 4.73% का उछाल निफ्टी मेटल में देखने को मिला था. निफ्टी का फार्मा इंडेक्स पिछले बंद स्तर पर रहा जबकि सिर्फ सरकारी बैंकों के इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई थी.

(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)

Published - May 10, 2021, 09:02 IST