Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स की ट्रेडिंग से संकेत मिलता है कि सोमवार को घरेलू इक्विटी बाजार तेजी के साथ हरे निशान पर खुल सकता है. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार में भी आज तेजी रहने की संभावना है. भारतीय इक्विटी बाजारों में हाल ही में देश में महामारी की दूसरी लहर के बीच स्थानीय कोरोनावायरस मामलों में रिकॉर्ड स्पाइक के कारण अस्थिरता देखी गई है. पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 953.58 अंक या 1.95% की गिरावट आई है. इसकी मुख्य वजह कोविड के मामालों में लगातार हो रही वृद्धि है. हालांकि बाजार की इस अस्थिरता के बीच भी आप शानदार कमाई कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर दांव लगाकर आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा के मुताबिक
BPCL खरीदें, स्टॉप लॉस 408 रुपये, टार्गेट प्राइस 444 रुपये
ग्लेनमार्क खरीदें, स्टॉप लॉस 520 रुपये, टार्गेट प्राइस 615 रुपये
पावर ग्रिड खरीदें, स्टॉप लॉस 202 रुपये, टार्गेट प्राइस 225 रुपये
चार्टव्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद के अनुसार
हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल्स खरीदें, स्टॉप लॉस 42 रुपये, टार्गेट प्राइस 52 रुपये
सेंचुरी टेक्सटाइल्स खरीदें, स्टॉप लॉस 430 रुपये, टार्गेट प्राइस 497 रुपये
बिड़ला सॉफ्ट खरीदें, स्टॉप लॉस 240 रुपये, टार्गेट प्राइस 270 रुपये
शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट रही थी. सेंसेक्स 202 अंक गिरकर 47,878 पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी भी 64 पॉइंट नीचे 14,341 पर बंद हुआ था. गिरावट के चलते सेंसेक्स 15 फरवरी के अपने सबसे ऊंचे स्तर से 7% नीचे आ गया है. बाजार में IT, रियल्टी और FMCG सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली रही थी. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए थे. महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा 2.6% गिरकर 779 रुपए के भाव पर आ गया है. सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)