Stock Market: शेयर बाजार में कल सुबह से ही गिरावट देखने को मिली. निवेशकों को आज भी बाजार के गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है. शेयर बाजार पर कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर देखा जा रहा है. हालांकि बीते सप्ताह बाजार में तेजी देखने को मिली थी. लेकिन इस बार सप्ताह की शुरुआत शेयर बाजार में गिरावट के साथ हुई है. इसे देखते हुए निवेशक भी काफी सतर्क हैं. हालांकि बाजार में गिरावट के बावजूद आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. गिरावट के बाद भी कुछ शेयर ऐसे हैं जो निवेशकों की अच्छी कमाई करा रहे हैं. आज हम आपको ऐसे स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको अच्छी कमाई करा सकते हैं. आपको इन शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है.
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक
हीरो मोटोकॉर्प खरीदें, स्टॉप लॉस 2,670 रुपये, टार्गेट प्राइस 3,250 रुपये
दिवि की लैब्स खरीदें, स्टॉप लॉस 3650 रुपये, टार्गेट प्राइस 4450 रुपये
HDFC लाइफ खरीदें, स्टॉप लॉस 645 रुपये, टार्गेट प्राइस 720 रुपये
निफ्टीइग्रिगर्स के मनीष शाह के अनुसार
एशियन पेंट्स खरीदें, स्टॉप लॉस 2495 रुपये, टार्गेट प्राइस 2670-2810 रुपये
बजाज ऑटो खरीदें, स्टॉप लॉस 3775 रुपये, टार्गेट प्राइस 4,010-4,150 रुपये
टाटा केमिकल्स खरीदें, स्टॉप लॉस 750 रुपये, टार्गेट प्राइस 825-860 रुपये
बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 64 अंकों की गिरावट के साथ 48,718 के स्तर पर रहा. वहीं एनएसई निफ्टी 3 अंक चढ़कर 14,634 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार की शुरुआत कल गिरावट के साथ हुई थी. बाजार बीते सप्ताह शुक्रवार के बंद लेवल से काफी नीचे खुला था, लेकिन निफ्टी शुरुआती झटके के बाद पूरे समय 14,400 से ऊपर रहा और बाद में तीन अंक ऊपर बंद हुआ. इसके पहले मई के पहले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 426 अंक और निफ्टी 150 अंक नीचे खुला था.
शुक्रवार को सेंसेक्स 983 अंक नीचे 48,782 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 263 अंक नीचे 14,631 पर रहा था.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)