Stock Market: वैश्विक संकेतों और एसजीएक्स निफ्टी को देखते हुए आज बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी के लाल निशान पर खुलने की संभावना है. इसकी वजह है कि वैश्विक बाजारों से बड़े पैमाने पर सकारात्मक संकेतों के बीच निवेशकों ने उच्च स्तर पर मुनाफावसूली की है. मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2.56 अंक गिरकर 51,934.88 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 7.95 अंक या 0.05% गिरकर 15,574.85 के स्तर पर बंद हुआ.
कोविड -19 मामलों में लगातार गिरावट से अब निवेशकों का बाजार पर भरोसा बढा है. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 7 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर आप दांव लगा सकते हैं. ये स्टॉक्स आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. आपको बस इनपर नजर रखने की जरूरत है.
मारवाड़ी शेयर और वित्त के वीपी और इक्विटी रिसर्च के प्रमुख जय ठक्कर के अनुसार
एचयूएल खरीदें, टारगेट प्राइस 2,402-2420 रुपये, स्टॉप लॉस 2,330 रुपये
मारुति सुजुकी खरीदें, टारगेट प्राइस 7244-7373 रुपये, स्टॉप लॉस 7,001 रुपये
मैरिको खरीदें, टारगेट प्राइस 490-495 रुपये, स्टॉप लॉस 472 रुपये
निफ्टी ट्रिगर्स के मनीष शाह के अनुसार
ओएनजीसी खरीदें, टारगेट प्राइस 121-128 रुपये, स्टॉप लॉस 113 रुपये
अपोलो अस्पताल खरीदें, टारगेट प्राइस 3420-3510 रुपये, स्टॉप लॉस 3150 रुपये
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापरिया के मुताबिक
कोफोर्ज खरीदें, स्टॉप लॉस 3500 रुपये, टारगेट प्राइस 3950 रुपये
बजाज फाइनेंस खरीदें, स्टॉप लॉस 5,630 रुपये, टारगेट प्राइस 6,100 रुपये
कल छोटे शेयरों में बिकवाली का दबाव ज्यादा रहा था. निफ्टी का स्मॉल कैप इंडेक्स 0.62% गिर गया था. हालांकि, मिड कैप इंडेक्स में 0.05% की मामूली गिरावट आई थी. सेक्टर इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा 0.78% की गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में देखने को मिली थी. इसके अलावा बैंक और रियल्टी में 0.50% की कमजोरी रही थी.
निफ्टी को एनर्जी इंडेक्स से बड़ा सपोर्ट मिला, जिसमें 0.34% की मजबूती आई थी. बाजार को सपोर्ट देने वाले दूसरे सेक्टर इंडेक्स में मीडिया, IT और फार्मा इंडेक्स रहे थे. वहीं निफ्टी को HDFC, बजाज फाइनेंस, SBI, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडाणी पोर्ट्स में खरीदारी का सपोर्ट मिला था.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)