शेयर बाजार (Stock Market) में आज तेजी की संभावना है. सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 78 अंक या 0.51% बढ़कर 15,279 पर कारोबार कर रहा है जो मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स ((Stock Market)) और निफ्टी 50 के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. इससे पहले, बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में मजबूती के कारण सोमवार को बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था.
निफ्टी 15,200 अंक से नीचे बंद हुआ था. एफएमसीजी और मेटल को छोड़कर एनएसई के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे. हालांकि बाजार में गिरावट के बावजूद आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. गिरावट के बाद भी कुछ शेयर ऐसे हैं जो निवेशकों की अच्छी कमाई करा रहे हैं. आज हम आपको ऐसे स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको अच्छी कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है.
जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी के मिलन वैष्णव के मुताबिक
हेरिटेज फूड्स खरीदें, स्टॉप लॉस 325 रुपये, टारगेट प्राइस 360 रुपये
डॉ रेड्डीज लैब्स खरीदें, स्टॉप लॉस 5,230 रुपये, टारगेट प्राइस 5,380 रुपये
अपोलो अस्पताल खरीदें, स्टॉप लॉस 3,210 रुपये, टारगेट प्राइस 3,380 रुपये
एंजेल ब्रोकिंग के स्नेहा सेठ के मुताबिक
सिएट खरीदें, स्टॉप लॉस 1,280 रुपये, टारगेट प्राइस 1,390 रुपये
लार्सन एंड टुब्रो खरीदें, स्टॉप लॉस 1,410 रुपये, टारगेट प्राइस 1,499 रुपये
एस्कॉर्ट्स खरीदें, स्टॉप लॉस 1,132 रुपये, टारगेट प्राइस 1,234 रुपये
सोमवार को सप्ताह हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 111 अंक यानी 0.22% की मजबूती के साथ 50,651 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह, कारोबार खत्म होने पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 22 अंक यानी 0.15% की बढ़त के साथ 15,198 के अंक पर रहा.
BSE सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में मजबूती रही, जबकि 14 शेयरों में गिरावट आई. इसी तरह NSEनिफ्टी के 50 शेयरों में से 26 में तेजी रही, जबकि 24 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)