Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि शुरुआती कुछ समय में निफ्टी 35 अंक के आसपास चढ़ सकता है. इससे पहले, भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणाओं के बाद बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली के चलते इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स में शुक्रवार को 132 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 132.38 अंक या 0.25% नीचे 52,100.05 पर बंद हुआ था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 20.10 अंक या 0.13% फिसलकर 15,670.25 पर बंद हुआ था. आज बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है.
बीते दिनों से जारी बाजार में तेजी के बीच निवेशकों ने खूब कमाई की है. हालांकि अगर बाजार में गिरावट आती है तो भी आप कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको इन 6 शेयरों पर दांव लगाने की जरूरत है. ये आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. आईए आपको बताते हैं ये कौन से स्टॉक्स हैं और इनका टार्गेट प्राइस क्या है.
वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइज़र्स के आशीष कयल के मुताबिक
वी गार्ड खरीदें, स्टॉप लॉस 252 रुपये, टारगेट प्राइस 275 रुपये
बजाज फाइनेंस खरीदें, स्टॉप लॉस 5,800 रुपये, टारगेट प्राइस 6,300 रुपये
अदानी इंटरप्राइजेज खरीदें, स्टॉप लॉस 1650 रुपये, टारगेट प्राइस 1800 रुपये
चारव्यू इंडिया के मज़हर मोहम्मद के मुताबिक
एनएलसी खरीदें, स्टॉप लॉस 59 रुपये, टारगेट प्राइस 73 रुपये
एम एंड एम फाइनेंशियल खरीदें, स्टॉप लॉस 160 रुपये, टारगेट प्राइस 187 रुपये
वेलस्पन इंडिया खरीदें, स्टॉप लॉस 85 रुपये, टारगेट प्राइस 103 रुपये
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)