Stock Market में आज शानदार कमाई के लिए इन 6 शेयरों पर रखें नजर

Stock Market: आज हम आपको ऐसे 6 स्‍टॉक्‍स बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्‍छी कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्‍टॉक्‍स पर नजर रखने की जरूरत है.

Stock Market, share bazaar, stock update, sensex, bse

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी फ्यूचर्स ने शुक्रवार को बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स के लिए सपाट शुरुआत का संकेत दिया है. इससे पहले, 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 383 अंक की बढ़त के साथ एक नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ था. ग्‍लोबल बाजारों में बड़े पैमाने पर निगेटिव वृत्ति के बावजूद एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और टाइटन में बढ़त से बाजार को मदद मिली थी. इस दौरान सूचकांक 0.70% बढ़कर 52,232.43 के स्‍तर पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 114.15 अंक या 0.73% बढ़कर 15,690.35 के स्‍तर पर बंद हुआ था.

बाजार में इस तेजी के बीच निवेशकों ने खूब मुनाफा कमाया है. आप भी बाजार की इस तेजी का फायदा उठाकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्‍टॉक्‍स बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्‍छी कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्‍टॉक्‍स पर नजर रखने की जरूरत है.

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोया के मुताबिक
टाटा केमिकल्स खरीदें, स्टॉप लॉस 718 रुपये, टारगेट प्राइस 742 रुपये
ओएनजीसी खरीदें, स्टॉप लॉस 120 रुपये, टारगेट प्राइस 129 रुपये
भारतीय स्टेट बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 434 रुपये, टारगेट प्राइस: 450 रुपये

निर्मल बांग सिक्योरिटीज के नीरव छेड़ा के अनुसार
कोल इंडिया खरीदें, स्टॉप लॉस 144 रुपये, टारगेट प्राइस 158 रुपये
केनरा बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 158 रुपये, टारगेट प्राइस 173 रुपये
अल्ट्राटेक सीमेंट खरीदें, स्टॉप लॉस 6,450 रुपये, टारगेट प्राइस: 7,000 रुपये

कल गिरावट के साथ बंद हुए थे ग्‍लोबल बाजार

गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. डाउ जोंस 0.07% की गिरावट के साथ 23.34 अंक नीचे 34,577.00 पर बंद हुआ था. नैस्डैक 1.03% की गिरावट के साथ 141.82 अंक नीचे 13,614.50 पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 15.27 पॉइंट नीचे 4,192.85 पर बंद हुआ था. इधर फ्रांस का बाजार गिरावट और जर्मनी के बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ.

(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)

Published - June 4, 2021, 09:30 IST