Stock Market: भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाले सिंगापुर के SGX निफ्टी ने सोमवार को बाजार 82 अंकों की गिरावट के साथ खुलने के संकेत दिए थे. इस दौरान बाजार गिरावट के साथ खुला है. बाजार में सुबह से ही लगातार गिरावट जारी है. इधर महाराष्ट्र में भी बढ़ते COVID-19 के मामलों को देखते हुए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने नए प्रतिबंध लगाए हैं. महाराष्ट्र में 5 अप्रैल से रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा. इन सबका असर शेयर बाजार पर भी होगा. ऐसे में किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले सावधानी जरूरी है, जिससे आपको नुकसान न उठाना पड़े. इसलिए आपकी मदद के लिए हम तकनीकी विश्लेषकों की मदद से आपको 9 ऐसे शेयर बताने जा रहे हैं. जिनमें निवेश करके आप शाॅर्ट टर्म में अच्छी कमाई कर सकते हैं.
चार्टव्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद के मुताबिक
JMC प्रोजेक्ट्स को 74 रुपये के स्टॉप लॉस और 95 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
Marksans फार्मा को 47 के स्टॉप लॉस और 60 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
थायरोकेयर को 866 रुपये के स्टॉप लॉस और 1047 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी के मिलन वैष्णव के अनुसार
टिमकेन को 1260 रुपये के स्टॉप लॉस और 1380 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
उषा मार्टिन को 32 रुपये के स्टॉप लॉस और 44 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
टेक महिंद्रा को 1015 रुपये के स्टॉप लॉस और 950 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
एलकेपी सिक्योरिटीज के रोहित सिंगरे के मुताबिक
फाइजर को 4350 रुपये के स्टॉप लॉस और 4800/5000 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
न्यूलैंड को 2035 रुपये के स्टॉप लॉस और 2300/2400 के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
मैक्स हेल्थ को 210 रुपये के स्टॉप लॉस और 230 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं, न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)