Stock Market से कमाई का बढ़िया मौका, आज इन शेयरों पर लगा सकते हैं दांव

Stock Market: शेयर बाजार की मंगलवार को शुरुआत तेजी के साथ हुई. लेकिन इसके बाद से बाजार में गिरावट शुरू हो गई.

stock market, nifty, sensex, monsoon, bond yield, company results

सेंसेक्स में एचसीएल टेक दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर था, वहीं इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी देखी गयी

सेंसेक्स में एचसीएल टेक दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर था, वहीं इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी देखी गयी

Stock Market: शेयर बाजार की मंगलवार को शुरुआत तेजी के साथ हुई. लेकिन इसके बाद से बाजार में गिरावट शुरू हो गई. लेकिन बाजार में गिरावट के बीच भी आप अच्‍छी कमाई कर सकते हैं. हालांकि बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में सोमवार को बढ़ते कोविद -19 मामलों के कारण तेजी से खत्‍म हो गई. कोविड के लगातार आ रहे मामलों का असर भी शेयर बाजार पर हुआ है. इसका नतीजा है कि बाजार में गिरावट देखी जा रही है. वहीं आने वाले दिनों में भी कोरोना के और मामले आने पर बाजार में गिरावट की संभावना रहेगी. हालांकि आज ग्‍लोबल संकेतों पर सत्र की शुरुआत सकारात्मक रहने की संभावना है. आपको हम आज पांच ऐसे स्‍टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनमें आप अच्‍छे रुपये कमा सकते हैं.

निर्मल बैंग सिक्योरिटीज के नीरव छेदा के मुताबिक
डॉ रेड्डीज लैब्स को 4480 के स्टॉप लॉस और 4,700 रुपये के टार्गेट पर खरीदें
फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज को 650 के स्टॉप लॉस और 695 के टार्गेट प्राइस पर ले सकते हैं

आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज के मेहुल कोठारी के अनुसार
इनफो एज को 4200 के स्टॉप लॉस और 4800 के टार्गेट प्राइस पर खरीदें
टाटा एलेक्सी को 2815 के स्टॉप लॉस और 2940 के टार्गेट प्राइस पर ले सकते हैं
टाटा स्टील को 900 के स्टॉप लॉस और 810 के टार्गेट प्राइस पर खरीदें

बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट
शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी जा रही है. सुबह 9.40 बजे सेंसेक्स 133 अंक गिरकर 49,025 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 51 अंकों की गिरावट के साथ 14,586 पर आ गया है. सरकारी और बैंकिंग शेयरों में गिरावट है.

सेंसेक्स में शामिल 30 में 19 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इंडेक्स ONGC और कोटक बैंक के शेयरों में 1.56% की गिरावट है. एक्सचेंज पर 1,748 शेयरों में कारोबार हो रहा है.

Published - April 6, 2021, 09:39 IST