Stock Market: एक मल्टीनेशनल इंडस्ट्रियल गैस फर्म कंपनी ने पिछले 2 महीनों के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस शेयर के अच्छे प्रदर्शन से निवेशकों को खूब फायदा हुआ है. कंपनी के शेयर पर नजर डालें तो आप देखेंगे कि इसने पिछले 60 दिनों में दोगुना तक रिटर्न दिया है. हम बात कर रहे हैं लिंडे इंडिया के शेयर की. लिंडे इंडिया का शेयर 27 जनवरी 2021 को 897 रुपये पर था. इसके करीब 2 महीने के बाद 1 अप्रैल 2021 को ये 1801 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
भारतीय औद्योगिक गैस बाजार करीब 20 हजार करोड़ रुपये का है. बाजार विश्लेषकों का यह भी मानना है कि अब आने वाले समय में भारतीय औद्योगिक गैस बाजार में मांग और बढ़ने की संभावना है. ऐसे में ब्रोकरेज एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग धातु विज्ञान, विनिर्माण और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में मजबूत मांग को देखते हुए लिंडे इंडिया का शेयर और बढ़ने की संभावना है. लिंडे इंडिया का शेयर जल्द ही 2170 रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है.
बाजार विश्लेषकों का यह भी मानना है कि प्रिक्सेयर इंडिया के साथ व्यापार कंपनी के लिए स्थायी और लाभदायक विकास का निर्माण करेगा. भारत में औद्योगिक गैसों की मांग में तेजी के कारण अगले 3 से 5 वर्षों में प्रॉक्सेयर इंडिया के साथ व्यापार के बाद लिंडे इंडिया और तेजी से आय प्राप्त करने के लिए तैयार है. मजबूत विनिर्माण आधार, ब्रांड इक्विटी और तकनीकी कौशल के साथ कंपनी की देश में प्रमुख स्थिति है.
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग का मानना है कि लिंडे इंडिया एक समान श्रेणी में आती है. जिसके चलते उम्मीद है कि ईबीआईटीडीए मार्जिन 29 प्रतिशत तक सुधरेगा, जिसके परिणामस्वरूप 2.8 गुना तक की कमाई होगी.
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट कृति बथिनी के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग और स्टील सेक्टर में रिकवरी होने के कारण कंपनी ने साइक्लिकल का फायदा उठाया है. वहीं हालिया रैली के बाद निवेशक डिप्स पर स्टॉक जमा कर सकते हैं. कंपनी की आमदनी में मजबूती है. ” दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के लिए कंपनी ने कुल सकल बिक्री में 475.43 करोड़ रुपये की 15 प्रतिशत तक की सालाना वृद्धि दर्ज की. पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 412 करोड़ रुपये का था. दूसरी ओर, कंपनी का शुद्ध लाभ 91 प्रतिशत से घटकर 56 करोड़ रुपये रह गया है.