Stock Market: बाजार में तेजी बनी हुई है. हालांकि कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर शेयर बाजार में देखा जा रहा है. हालांकि आज एसजीएक्स निफ्टी में मजबूत बढ़त को देखते हुए बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी के हरे निशान पर खुलने की संभावना है. देश में नए कोविड -19 मामलों में लगातार गिरावट के बीच निवेशक बाजार को लेकर पॉजिटिव हैं.
इसके पहले सेंसेक्स 848.18 अंक या 1.74% उछलकर 49,580.73 के स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह, 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 245.35 अंक या 1.67% बढ़कर 14,923.15 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी कई ऐसे स्टॉक्स हैं जो आपको अच्छी कमाई करा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर दांव लगाकर आप शेयर बाजार में शानदार कमाई कर सकते हैं. आज आपको इन शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है.
सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन के अनुसार
अल्ट्राटेक सीमेंट खरीदें, स्टॉप लॉस 6380 रुपये, टारगेट प्राइस 6700 रुपये
पिरामल इंटरप्राइजेज खरीदें, स्टॉप लॉस 1620 रुपये, टारगेट प्राइस 1710 रुपये
आरईसी खरीदें, स्टॉप लॉस 138 रुपये, टारगेट प्राइस 149 रुपये
एंजेल ब्रोकिंग के स्नेहा सेठ के मुताबिक
हिंडाल्को खरीदें, स्टॉप लॉस 377 रुपये, टारगेट प्राइस 427 रुपये
बर्गर पेंट खरीदें, स्टॉप लॉस 742 रुपये, टारगेट प्राइस 810 रुपये
यूबीएल खरीदें, स्टॉप लॉस 1,190 रुपये, टारगेट प्राइस 1,287 रुपये
शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था. इस दौरान बाजार को बैंक निफ्टी, PSU बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, ऑटो, रियल्टी, एनर्जी, IT, FMCG इंडेक्स का सपोर्ट मिला. बैंक निफ्टी में 4.01%, PSU बैंक में 3.81%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 3.20%, मेटल में 2.29%, ऑटो में 1.95%, रियल्टी में 1.40% की मजबूती रही. निफ्टी एनर्जी 1.04%, निफ्टी IT 0.45% और निफ्टी FMCG 0.07% बढ़ा जबकि निफ्टी फार्मा में 0.19% और मीडिया में 0.53% की गिरावट आई.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)