Stock Market: बाजार में तेजी बनी हुई है. हालांकि कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर शेयर बाजार में देखा जा रहा है. हालांकि कल सुबह बाजार की शुरुआत अच्छी रही थी. आज भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी कई ऐसे स्टॉक्स हैं जो आपको अच्छी कमाई करा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर दांव लगाकर आप शेयर बाजार में शानदार कमाई कर सकते हैं. आज आपको इन शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है.
Independent Technical Analyst मानस जायसवाल के मुताबिक
टोरेंट फार्मा खरीदें, स्टॉप लॉस 2649 रुपये, टार्गेट प्राइस 2950 रुपये
आरईसी खरीदें, स्टॉप लॉस 131 रुपये, टार्गेट प्राइस 144 रुपये
Analyst-Derivatives, MOFSL के वाइस प्रेसिडेंट चंदन तापड़िया के अनुसार
सन फार्मा खरीदें, स्टॉप लॉस 680 रुपये, टार्गेट प्राइस 730 रुपये
पीएनबी बेचे, स्टॉप लॉस 37 रुपये, टार्गेट प्राइस 32 रुपये
एसएमसी में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट मुदित गोयल के मुताबिक
रामको सीमेंट बेचे, स्टॉप लॉस 970 रुपये, टार्गेट प्राइस 910 रुपये
मारुति सुजुकी खरीदें, स्टॉप लॉस 6690 रुपये, टार्गेट प्राइस 6850 रुपये
ये भी पढ़ें : Indian Railways ने कैंसिल की 14 ट्रेनें, सफर करने से पहले जरूर चेक कर लें ये लिस्ट
शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे दिन तेजी रही थी. इस दौरान सेंसेक्स 295 अंकों की बढ़त के साथ 49,502 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी इंडेक्स भी 119 अंक ऊपर 14,942 के स्तर पर बंद हुआ. निवेशकों ने सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा, मेटल और सरकारी सेक्टर के बैकिंग शेयरों में की. इसी का नतीजा रहा कि NSE पर तीनों इंडेक्स 2-3% की बढ़त के साथ बंद हुए.
बाजार में 30 में 23 शेयरों में बढ़त रही, जिसमें लॉर्सन एंड टर्बो का शेयर सबसे ज्यादा 4% की बढ़त रही. वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 1.3% नीचे बंद हुआ है. BSE पर 3,330 शेयरों में कारोबार हुआ.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)