Stock Market : सेंसेक्‍स 434 अंक फिसला, लाल निशान पर बंद हुआ बाजार

चार दिनों की मुनाफावसूली के बीच सरकारी बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई. सुबह भी गिरावट के साथ बाजार खुला था.

market capitalisation, market cap, sensex, RIL, TCS, Infosys, HUL, market cap of 9 of top 10 sensex companies increase 2.93 lakh crore

शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन रिकॉर्ड 15 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंचा. रिलायंस यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली घरेलू कंपनी बन गई है.

शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन रिकॉर्ड 15 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंचा. रिलायंस यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली घरेलू कंपनी बन गई है.

शेयर बाजार (Stock Market) में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स 434 अंकों की गिरावट के साथ 50,889 पर बंद हुआ है, जबकि हफ्तेभर में यह 1,264 अंक फिसला है. हालांकि 15 फरवरी को इंडेक्स ने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 52,235 को भी छुआ। चार दिनों की मुनाफावसूली के बीच सरकारी बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई. सुबह भी गिरावट के साथ बाजार खुला था.

इस दौरान SBI, PNB, कैनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर भी 5-5 प्रतिशत नीचे बंद हुए. इसके चलते निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 4.76 प्रतिशत फिसलकर 2,464 अंकों पर बंद हुआ. NSE निफ्टी इंडेक्स 137 अंक नीचे 14,981 पर बंद हुआ.

ग्‍लोबल मार्केट में भी रही गिरावट
ग्‍लोबल मार्केट के शेयर बाजारों में भी शुक्रवार को गिरावट रही. जापान का निक्केई इंडेक्स 347 अंकों की गिरावट के साथ 29,888 पर कारोबार करता दिखा. हॉन्गकॉन्ग के हेंगसेंग, ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डिनरीज, कोरिया के कोस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में भी 1-1 प्रतिशत की गिरावट रही. गुरुवार को अमेरिका का डाओ जोंस इंडेक्स 119 अंक, नैस्डैक इंडेक्स 100 अंक और S&P 500 इंडेक्स 17 अंक नीचे बंद हुए थे.

बाजार में रही मुनाफावसूली
शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई थी. सेंसेक्स 379 अंकों की गिरावट के साथ 51,324 पर और निफ्टी 89 अंक नीचे 15,118 पर बंद हुआ था. बाजार में गिरावट को देखते हुए शुक्रवार को भी मार्केट सपाट रहने के आसार थे. सुबह मार्केट खुला भी गिरावट के साथ ही. इसके साथ दिनभर बाजार में गिरावट देखी गई.

सुबह से बाजार में रही सुस्‍ती
शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार चौथे दिन सुबह से ही गिरावट देखी गई. सुबह BSE सेंसेक्स 209 अंकों की गिरावट के साथ 51,118 पर और निफ्टी 61 अंक नीचे 15,057 पर कारोबार कर रहा था. बाजार (Stock Market) की गिरावट में ऑटो शेयर सबसे आगे दिखे थे. जबकि सरकारी बैंकों के शेयरों में सुबह लगातार छठे दिन तेजी देखी गई.

Published - February 19, 2021, 04:33 IST