डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर आज शेयर बाजार बंद

Stock Market बुधवार यानी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के चलते बंद है. बाजार में अभी तक इस सप्‍ताह दो दिन ही कारोबार हुआ है.

Stock Market, share bazaar, stock update, bse, sensex

PTI

PTI

शेयर बाजार (Stock Market) बुधवार यानी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के चलते बंद है. शेयर बाजार (Stock Market) में इसके पहले सोमवार को बड़ी गिरावट रही थी. शेयर बाजार (Stock Market) में अभी तक इस सप्‍ताह दो दिन ही कारोबार हुआ है. सोमवार को गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में खरीदारी लौटने से रिकवरी देखने को मिली थी. फिलहाल बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 48,544 और निफ्टी 14,504 पर बंद हुए हैं. करेंसी मार्केट भी लगातार दूसरे दिन बंद रहेगा. इधर आने वाले दिनों में 17, 18 अप्रैल को वीकली हॉलिडे, 21 अप्रैल को रामनवनी, 24 और 25 अप्रैल को वीकली हॉलिडे के चलते बाजार बंद रहेगा.

सेंसेक्स पैक में M & M शीर्ष स्थान पर रहा है, जिसमें 8 प्रतिशत की तेजी रही. इसके बाद बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, मारुति, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी और एचडीएफसी बैंक में भी तेजी देखने को मिली थी. दूसरी ओर, टीसीएस, डॉ. रेड्डीज, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और नेस्ले इंडिया पिछड़ गए थे.

इधर आज ही आईटी सेक्टर कंपनी इंफोसिस अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश करेगी. कोरोना के दौरान आईटी सेक्टर की कंपनियों को जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है. सोमवार को TCS ने जनवरी से मार्च के बीच हुए बिजनेस का रिजल्ट जारी किया था मार्केट एनालिस्ट को उम्मीद है कि इंफोसिस भी अच्छे नतीजे पेश करेगी.

सोमवार को बाजार में रही थी गिरावट
सोमवार को शेयर बाजारों में आई तेज गिरावट से इनवेस्टर्स को तगड़ा नुकसान हुआ था. कोविड-19 के मामलों में जबरदस्त उछाल के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार औंधे मुंह गिर पड़े. सुबह 11 बजे BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,03,26,551 करोड़ रुपये था. जो कि शुक्रवार को 2,09,63,241 करोड़ रुपये पर था. इस लिहाज से सोमवार को निवेशकों को 6.36 लाख करोड़ रुपये की चपत लग चुकी थी.

बाजार में उतार-चढ़ाव जारी
इधर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. इसके चलते निवेशक भी शेयर में निवेशक करने से पहले काफी सोच विचार कर रहे हैं. कोरोना के लगाातर आ रहे मामलों का असर भी बाजार पर हुआ है. इसके चलते बाजार में बीते दिनों भारी गिरावट भी देखने को मिली थी.

Published - April 14, 2021, 09:25 IST