Stock Market में आज इन शेयरों में लगा सकते हैं दांव, होगा मुनाफा

Stock Market: बाजार में कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर भी देखा जा रहा है. बाजार में गिरावट के बीच भी आप अच्‍छी कमाई कर सकते हैं.

stock market, share bhazaar, sgx , bse, stock market news, stock market today

Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स की ट्रेडिंग से संकेत मिलता है कि आज भारतीय शेयर बाजार के सपाट रहने की संभावना है. शेयर बाजार मंगलवार को मेटल, बैंक और ऑटो शेयरों में मजबूत बढ़त के चलते बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे. बाजार में कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर भी देखा जा रहा है. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप अच्‍छी कमाई कर सकते हैं. आज अच्‍छी कमाई के लिए इन शेयरों पर दांव लगा सकते हैं.

निर्मल बैंग सिक्योरिटीज के नीरव के मुताबिक
ल्यूपिन खरीदें, स्टॉप लॉस 1045 रुपये, टार्गेट प्राइस 1100 रुपये
नेशनल एल्युमीनियम खरीदें, स्टॉप लॉस 58 रुपये, टार्गेट प्राइस 67 रुपये
एनएमडीसी खरीदें, स्टॉप लॉस 141 रुपये, टार्गेट प्राइस 158 रुपये

रिलायंस सिक्योरिटी के विकास जैन के अनुसार
पिरामल एंटरप्राइजेज खरीदें, स्टॉप लॉस 1600 रुपये, टार्गेट प्राइस 1800 रुपये
केनरा बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 132 रुपये, टार्गेट प्राइस 155 रुपये
सीमेंस बेचे स्टॉप लॉस 1970 रुपये, टार्गेट प्राइस 1630 रुपये

कल तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार

कोविड के लगातार आ रहे मामलों के बीच मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. इस दौरान लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे. बाजार में सोमवार की तरह कल भी मेटल और फाइनेंशियल शेयरों ने बाजार को सपोर्ट दिया. इसके चलते लगभग सभी सेक्टर इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए थे. एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 168 अंक यानी 1.16% उछाल के साथ 14,653 के स्‍तर पर रहा था. इसी तरह, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स भी 557.63 अंक यानी 1.15% चढ़कर 48,944 पर बंद हुआ था. कल घरेलू शेयर बाजार को सरकारी बैंकों के शेयरों में जमकर हुई खरीदारी का सपोर्ट मिला था.

(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)

Published - April 28, 2021, 09:02 IST