Stock Market कोरोना के लगातार आ रहे मामलों के बीच अभी शेयर बाजार निवेशकों को अच्छा मुनाफा दे रहा है. निवेशकों का भी बाजार पर भरोसा बढ़ा है. हालांकि एसजीएक्स निफ्टी से संकेत मिलता है कि आज बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी के सपाट पर खुलने की संभावना है. हालांकि बाजार में गिरावट के बाद भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ स्टॉक्स पर नजर रखने की जरूरत है. आज हम आपको ऐसे ही 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं.
धवल पी व्यास इन्वेस्टमेंट रिसर्च के धवल व्यास के मुताबिक
अमृतांजन खरीदें, स्टॉप लॉस 740 रुपये, टारगेट प्राइस 810 रुपये
फाइन ऑर्गेनिक खरीदें, स्टॉप लॉस 3,290 रुपये, टारगेट प्राइस 3,570 रुपये
एचएलई ग्लासकोट खरीदें, स्टॉप लॉस 3,065 रुपये, टारगेट प्राइस 3,290 रुपये
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापरिया के अनुसार
अपोलो हॉस्पिटल खरीदें, स्टॉप लॉस 3,160 रुपये, टारगेट प्राइस 3,360 रुपये
यूबीएल खरीदें, स्टॉप लॉस 1,250 रुपये, टारगेट प्राइस 1,345 रुपये
ल्यूपिन खरीदें, स्टॉप लॉस 1,175 रुपये, टारगेट प्राइस 1,265 रुपये
कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार में बनी हुई तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया था. इस दौरान बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और ऑटो शेयरों में बिकवाली की वजह से बाजार की तेजी थम गई. बीएसई सेंसेक्स 290 अंक यानी 0.58% गिरकर 49,902.64 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 77.95 अंक यानी 0.52% की गिरावट के साथ 15,030.15 अंक पर रहा. निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में 0.13% की गिरावट आई जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.58% की मजबूती के साथ बंद हुआ. निफ्टी स्मॉल कैप में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुझान रहा. बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में आई गिरावट की वजह बैंकिंग और ऑटो शेयर रहे.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)