Stock Market में हो सकती है अच्‍छी कमाई, बस इन 6 स्‍टॉक्‍स पर रखें नजर

Stock Market: आज हम आपको ऐसे ही 6 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आप अच्‍छी कमाई कर सकते हैं. आपको बस इन स्‍टॉक्‍स पर नजर रखने की जरूरत है.

Stock Market, share bazaar, stock update, sensex, bse

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

Stock Market में तेजी बनी हुई है. हालांकि आज बेंचमार्क एनएसई निफ्टी इंडेक्स गिरावट लाल रंग में खुलने की संभावना है. कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर भी शेयर बाजार पर देखा जा रहा है. अभी कोविड -19 मामलों में लगातार गिरावट के बीच आर्थिक सुधार की उम्मीद से निवेशक खुश हैं. निवेशकों का बाजार (Stock Market) पर भरोसा भी बढ़ा है. ऐसे में आप भी शेयर बाजार में अच्‍छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 6 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आप अच्‍छी कमाई कर सकते हैं. आपको बस इन स्‍टॉक्‍स पर नजर रखने की जरूरत है.

निफ्टी ट्रिगर्स के मनीष शाह के मुताबिक
एचपीसीएल खरीदें, टारगेट प्राइस 280-290 रुपये, स्टॉप लॉस 250 रुपये
टीवीएस मोटर खरीदें, टारगेट प्राइस 665-680 रुपये, स्टॉप लॉस 625
आईसीआईसीआई बैंक खरीदें, टारगेट प्राइस 650-665 रुपये, स्टॉप लॉस 615 रुपये

एंजेल ब्रोकिंग के देवांग शाह के अनुसार
पावर ग्रिड खरीदें, टारगेट प्राइस 245 रुपये, स्टॉप लॉस 223 रुपये
बर्जर पेंट्स खरीदें, टारगेट प्राइस 815 रुपये, स्टॉप लॉस 756 रुपये
अशोक लीलैंड खरीदें, टारगेट प्राइस 130 रुपये, स्टॉप लॉस 117.50 रुपये

कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार

शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली थी. इस दौरान सेंसेक्स 612 अंक ऊपर 50,193 पर और निफ्टी 185 अंक ऊपर 15,108 पर बंद हुआ था. बाजार (Stock Market) में निवेशकों ने खूब खरीदारी की, जिसमें ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त रही थी.

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 शेयरों में बढ़त रही थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज ऑटो के शेयरों में 5-5% की बढ़त रही थी. बाजार के बड़े शेयरों में रिलायंस, टीसीएस, इंफोसिस सहित अन्य में 1-1% से ज्यादा की बढ़त रही थी.

(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)

Published - May 19, 2021, 09:18 IST