Stock Market में आज इन 6 स्‍टॉक्‍स पर लगा सकते हैं दांव, होगा अच्‍छा मुनाफा

Stock Market: आज हम आपको ऐसे 6 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर आप दांव लगा सकते हैं. आपको बस इनपर नजर रखने की जरूरत है.

Sensex, rallies, points, Nifty, metals, IT stocks, share market

निफ्टी आईटी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में क्रमशः 1.80% और 1.75% की बढ़ोतरी हुई.

निफ्टी आईटी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में क्रमशः 1.80% और 1.75% की बढ़ोतरी हुई.

Stock Market: बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी के सोमवार को लाल निशान पर खुलने की संभावना है. ग्‍लोबल और एसजीएक्स निफ्टी से इसके संकेत मिलते हैं. बाजार पर निवेशकों का भरोसा बढा है. हालांकि कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर भी बाजार पर पड़ा है. इससे पहले, 30 शेयरों वाले बीएसई सूचकांक सेंसेक्स ने और एनएसई निफ्टी ने शुक्रवार को एक नया रिकॉर्ड बनाया था. आज हम आपको ऐसे 6 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर आप दांव लगा सकते हैं. ये स्‍टॉक्‍स आपकी अच्‍छी कमाई करा सकते हैं. आपको बस इनपर नजर रखने की जरूरत है.

चार्टव्यू इंडिया के मज़हर मोहम्मद के अनुसार
दीपक फर्टिलाइजर्स खरीदें, स्टॉप लॉस 289 रुपये, टारगेट प्राइस 347 रुपये
विमता लैब्स खरीदें, स्टॉप लॉस 215 रुपये, टारगेट प्राइस 259 रुपये
एलकॉन इंजीनियरिंग खरीदें, स्टॉप लॉस 103 रुपये, टारगेट प्राइस 127 रुपये

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा के मुताबिक
ग्रासिम खरीदें, स्टॉप लॉस 1,400 रुपये, टारगेट प्राइस 1,570 रुपये
केनरा बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 155 रुपये, टारगेट प्राइस 172 रुपये
पिरामल इंटरप्राइजेज खरीदें, स्टॉप लॉस 1,720 रुपये, टारगेट प्राइस 1,860 रुपये

तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार

बीते सप्‍ताह शुक्रवार को हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार में जमकर खरीदारी हुई थी. बीएसई सेंसेक्स 308 पॉइंट यानी 0.60% के उछाल के साथ 51,423 अंकों के स्‍तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई निफ्टी 98 अंक यानी 0.64% चढ़कर 15,436 के स्‍तर पर बंद हुआ था. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे ज्यादा 6% की मजबूती देखने को मिली. वहीं सन फार्मा का शेयर 4.25% कमजोर हुआ था.

हालांकि शुक्रवार की सुबह निफ्टी गुरुवार को अपने बंद के स्तर से काफी ऊपर खुला था. दोपहर दो बजे के आस-पास निफ्टी 15,469 अंकों के ऑल टाइम हाई पर चला गया था.

(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)

Published - May 31, 2021, 09:19 IST