Stock Market: गुड फ्राइडे पर बंद रहे सभी प्रमुख बाजार

Stock Market: गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में शुक्रवार को बीएसई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज समेत सभी प्रमुख शेयर बाजार बंद रहे.

sensex, nifty, BSE, NSE, stock market, covid, banking stocks

PTI

PTI

Stock Market: गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में शुक्रवार को बीएसई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज समेत सभी प्रमुख शेयर बाजार बंद रहे. विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार, सर्राफा बाजार और बांड बाजार में भी कोई कारोबार नहीं हुआ. बाजार (Stock Market) में अब अगले सप्ताह से सामान्य कारोबार होगा. इसके पूर्व इस सप्‍ताह बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा. हालांकि गुरुवार को बाजार बढ़त के साथ खुला था और दिनभर बाजार में तेजी बनी रही थी.

इस सप्‍ताह बाजार में सिर्फ 3 दिन ही हुई ट्रेडिंग
इस हफ्ते होली पर भी बाजार बंद थे. यानी इस हफ्ते शेयर बाजार में सिर्फ 3 दिन ही ट्रेडिंग हुई है. अब 5 अप्रैल यानी सोमवार को बाजार खुलेंगे. इसके पहले 1 अप्रैल को बाजार में तेजी देखने को मिली थी.

तेजी के साथ हुई है बाजार की शुरुआत
शेयर बाजार (Stock Market) में 1 अप्रैल यानी वित्त वर्ष के पहले दिन में तेजी रही थी और सेंसेक्स व निफ्टी दोनों मजबूत होकर बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 521 अंकों की तेजी रही है और यह 50,029.83 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 177 अंक मजबूत होकर 14850 के पार 14867 के स्तर पर बंद हुआ है. बैंक, आटो, मेटल और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली. एफएमसीजी शेयरों पर दबाव देखने को मिला. निफ्टी बैंक 554 अंको की बढ़त के साथ 33,858 पर बंद हुआ. स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी रही.

इस दौरान वित्त वर्ष के पहले दिन लॉर्जकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए, सिर्फ 6 में कमजोरी रही थी. टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज आटो शामिल रहे. वहीं नेस्ले इंडिया, एचयूएल, HDFC बैंक, टीसीएस और टेक महिंद्रा टॉप में गिरावट रही थी.

कल 50029 के स्‍तर पर बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार गुरुवार को 161 अंकों की बढ़त के साथ 50029 के स्‍तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 176.65 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 14867.35 के स्तर पर बंद हुआ था. बाजार में इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 4.4% की बढ़त रही थी. सेंसेक्स ने कारोबारी दिन में 50,092 को भी छुआबाजार में सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही थी. सुबह BSE सेंसेक्‍स बढ़त के साथ 49868 के स्‍तर पर खुला था. बाजार में ऑटो और मेटल के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली थी. सुबह के समय NSE पर ऑटो और मेटल इंडेक्स में 1-1 प्रतिशत की बढ़त रही थी. पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 849.74 अंक या 1.70 फीसदी टूटा था.

मेटल शेयरों में भारी खरीदारी
बाजार में गुरुवार को निवेशकों ने सबसे ज्यादा मेटल शेयरों में खरीदारी की थी. इस दौरान NSE पर इंडेक्स 5.3% की बढ़त के साथ 4,189 पर बंद हुआ था. वहीं JSW स्टील का शेयर 8 प्रतिशत ऊपर पहुंच गया था. निफ्टी ऑटो और बैंक इंडेक्स में भी 1.6 प्रतिशत की बढ़त रही थी. बैंक इंडेक्स 554 अंक ऊपर 33,858 पर बंद हुआ था.

Published - April 2, 2021, 10:39 IST