Stock Market: 21 जनवरी को पहली बार इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स के 50,000 बेंचमार्क के स्तर पर पहुंचने के बाद दलाल स्ट्रीट के एक्सपर्ट ने घरेलू इक्विटी बाजार पर अपने विचार व्यक्त किए हैं.
उनके ये विचार लॉकडाउन के चलते मार्च 2020 में आई मंदी के बाद बाजार में आई शानदार तेजी के बाद आए हैं. सेंसेक्स 96% चढ़कर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 50,184.01 पर पहुंच गया. जो 24 मार्च 2020 को 52-सप्ताह पहले अपने निचले 25,638.90 स्तर पर था.
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, केंद्रीय बैंक द्वारा लिक्विडिटी में विस्तार, विदेशी संस्थागत निवेशकों का पर्याप्त मात्रा में निवेश, वैक्सीन की खोज और अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के चलते बाजार में अभूतपूर्व तेजी देखी जा रही है.
1,00,000 के आंकड़े पर नजर
घरेलू इक्विटी बाजार के आगामी कदम पर टिप्पणी करते हुए, यस सिक्योरिटी के अमर अंबानी ने कहा कि वो सोचते हैं कि सेंसेक्स 2025 तक 1 लाख के करिश्माई आंकड़े को छू लेगा. उन्होंने कहा कि “हम भारतीय इक्विटी के सुपर साइकिल में प्रवेश कर चुके हैं, ऐसा दौर साल 2003 में हम देख चुके हैं. हम सरकार से निर्णायक सुधार की संभावना देखते हैं, जहां आय में इजाफा, ग्रोथ का पीछा करते हुए लिक्विडिटी में निरंतरता जैसे हालात बने रहने की उम्मीद है. 2018, 2019 और कुछ हद तक 2020 में भी कंसोलिडेशन के बाद स्मॉल और मिडकैप शेयर में एक नई तेजी देखने को मिल रही है.
इससे पहले वाली तेजी में 30 शेयर इंडेक्स ने 1 जनवरी 2003 को 3,390 अंकों से बढ़ते हुए 500% की ग्रोथ देखी और 8 जनवरी 2008 में 20,873 के आंकड़े को छुआ था.
केडिया सिक्योरिटीज़ के संस्थापक और मार्केट एक्सपर्ट विजय केडिया ने कहा कि “मैं पैदाइशी आशावादी हूं और मेरी निगाह सेंसेक्स के 1 लाख के आंकड़े के छूने पर है. हालांकि, ये बहुत जल्दी नहीं होगा. सेंसेक्स आम तौर पर 10 सालों में बढ़ता है. इस बार हम देख सकते हैं कि सेंसेक्स आगामी 10 सालों में 1,50,000 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है.”
दूसरी तरफ, कुछ मार्केट एक्सपर्ट अल्पावधि के लिए सतर्क हैं. जेएम फाइनेंशियल सर्विस के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च के प्रमुख राहुल शर्मा का मानना है कि ” सेंसेक्स का 50 हजार के सूचकांक पर पहुंचना बेहद ऐतिहासिक था. 2021 के 21 वें दिन और 21वीं सदी में ऐसा हुआ! हमारा मानना है कि ये एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है. ये मुनाफे की बजाए निवेश का वक्त है. हम निवेशकों को निफ्टी के 14,800/15,000 के स्तर के आसपास कुछ लाभ लेने की सलाह देते हैं. निवेशकों को सलाह है कि निफ्टी के फरवरी एक्सपायरी पर पोर्टफोलियो को सुरक्षित करें.
निवेशकों के लिए बजट स्ट्रेटजी ये है कि ये वक्त उम्मीदों को खरीदने और हकीकत को बेचने का है.“
राहुल ओबरॉय