एक अप्रैल से स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर मंगलवार को मेटल शेयरों तेजी देखने को मिली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टीलमेकर्स स्टील की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी करने जा रही हैं. हॉट रोल्ड क्वॉयल (HRC) के दाम में 4,000 रुपए प्रति टन का इजाफा हो सकता है. बता दें कि स्टील की कीमतों में पिछले साल नवंबर में 2,500 रुपए प्रति टन की बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद 1,500 रुपए प्रति टन की बढ़ोतरी हुई.
4 महीने में करीब दोगुना हुआ स्टीम का भाव
केवल चार महीनों की अवधि में स्टील की कीमतें नवंबर 2020 में 45,000 रुपए से करीब दोगुनी हो गईं और मार्च 2021 में 72,000 रुपए हो गईं. 1 अप्रैल से स्टील की कीमतों में 4,000 रुपए की बढ़ोतरी की उम्मीद है.
मेटल शेयरों में तेजी
स्टील के दाम बढ़ने की खबर से मंगलवार को मेटल शेयरों में तेजी नजर आई. निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.66 फीसदी मजबूत हुआ. मेटल शेयरों में SAIL, JSW स्टील, टाटा स्टील, जिंदल स्टील और APL Apollo के स्टॉक 3 से 4 फीसदी तक बढ़े. वहीं, मैगनीज माइनर MOIL के स्टॉक्स में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टील मिलें अपने बाइएनुएल स्टील कॉन्ट्रैक्ट में ज्यादा कीमतें बढ़ाने के लिए ऑटो निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही हैं. इस बीच, वे वैश्विक स्तर पर हॉट रोल्ड क्वायल (एचआरसी) बाजार में तेजी की वजह से स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. सप्लाई और डिमांड में अंतर वित्त वर्ष 20 की दूसरी तिमाही है. महामारी के चलते बंद होने के बाद मिलें तकनीकी समस्याओं और बढ़ती ऑर्डर बैकलॉग से जूझ रही है.
आप पर क्या होगा असर?
स्टील के महंगे होने का असर लोगों पर पड़ेगा. घर और गाड़ी महंगे हो जाएंगे. स्टील से बने प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, स्टील महंगा होने से घरों की कीमत 70 से 80 रुपए प्रति वर्ग फुट बढ़ जाएगी. वहीं कार की कीमतों में इजाफा होगा. 1 अप्रैल से ऑटो कंपनियां भी अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा रही हैं. ये भी स्टील महंगा होने का असर है.