Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि आज शुरुआती दौर में बाजार में तेजी देखने को मिलेगी. इससे पहले, घरेलू बाजारों ने बुधवार को बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था. इस दौरान वैश्विक इक्विटी में कमजोर रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंकिंग और इंफ्रा शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली थी.
हालांकि सुबह बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी. लेकिन बीएसई सेंसेक्स दोपहर के कारोबार में अचानक बिकवाली के दबाव के चलते कमजोर हो गया. इसी का नतीजा रहा कि बाद में ये 333.93 अंक या 0.64% कम होकर 51,941.64 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 104.75 अंक या 0.67% गिरकर 15,635.35 पर बंद हुआ. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप मुनाफा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्टॉक्स पर नजर रखने की जरूरत है.
निफ्टी ट्रिगर्स के मनीष शाह के मुताबिक इन्फो एज खरीदें, टारगेट प्राइस 4,780-4,880 रुपये, स्टॉप लॉस 4,570 रुपये इंफोसिस खरीदें, टारगेट प्राइस 1,480-1,530 रुपये, स्टॉप लॉस 1,390 रुपये ज़ी बेचें, टारगेट प्राइस 210-200 रुपये, स्टॉप लॉस 222 रुपये
मारवाड़ी शेयर एंड फाइनेंस के जय ठक्कर के अनुसार बजाज फिनसर्व फ़ुट बेचें, टारगेट प्राइस 11,000 रुपये, स्टॉप लॉस 11,900 रुपये टाइटन फूट खरीदें, टारगेट प्राइस 1,760-1780 रुपये, स्टॉप लॉस 1,705 रुपये मुथूट फिन फूट खरीदें, टारगेट प्राइस 1530-1559 रुपये, स्टॉप लॉस 1,445 रुपये
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।