शेयर बाजार (Stock Market) आज भी बढ़त के साथ खुल सकता है. भारतीय बाजार (Stock Market) के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी से संकेत मिलता है कि बाजार गिरावट के साथ खुलेगा. देश के सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में जापान की मुख्य उपभोक्ता कीमतों में एक साल पहले की तुलना में 0.6% की गिरावट आई है.
इधर अमेरिकी शेयर बाजार (Stock Market) भी गुरुवार को गिरावट देखने को मिली. वॉलमार्ट के कमजोर पूर्वानुमान ने बाजार को निराश किया था. चौथी तिमाही की कमाई के अनुमान से कम होने के बाद वॉलमार्ट के शेयरों में तेजी से गिरावट आई है.
गुरुवार को बाजार में रही थी गिरावट
दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट के चलते गुरुवार को भी घरेलू बाजार में बिकवाली रही थी. BSE सेंसेक्स 379.14 अंकों की गिरावट के साथ 51,324.69 पर बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार के दौरान इंडेक्स ने दिन के सबसे ऊंचे स्तर 51,903 को भी छुआ था. इससे पहले 17 फरवरी को भी इंडेक्स 400 अंक नीचे 51,703 पर बंद हुआ था.
इन शेयरों में रही थी गिरावट
सेंसेक्स में आज बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक के शेयरों में 2-2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही, जबकि ONGC का शेयर सबसे ज्यादा 8.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ था. NSE निफ्टी इंडेक्स भी कल की क्लोजिंग से 90 अंक नीचे 15,119 पर बंद हुआ था. बुधवार को निफ्टी 104 अंक नीचे 15,208 पर बंद हुआ था. ओवरऑल मार्केट में सबसे ज्यादा खरीदारी सरकारी बैंकों के शेयरों में हुई थी.
सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीदारी की उम्मीद
बाजार में मुनाफावसूली का यह लगातार तीसरा दिन रहा था. हालांकि उम्मीद के मुताबिक निवेशकों ने मिडकैप और स्मॉल कैप सेक्टर में खरीदारी जारी रखा. ऐसे में बाजार में सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल सकती है.