Stock Market : निफ्टी ने दिए बाजार की सपाट शुरुआत के संकेत

शेयर बाजार की आज सपाट शुरुआत हो सकती है. भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी ने इसके संकेत दिए हैं.

stock market, share bhazaar, sgx , bse, stock market news, stock market today

Stock Market : शेयर बाजार की आज सपाट शुरुआत हो सकती है. भारतीय बाजार (Stock Market)के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी ने इसके संकेत दिए हैं. सुबह 8:20 बजे SGX निफ्टी 15348 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. हालांकि बाजार खुलने के कुछ देर बाद निफ्टी में मामूली बढत देखी गई. इस दौरान यह 0.5 प्रतिशत की बढत देखी गई. हालांकि SGX निफ्टी को देखते हुए आज भारतीय बाजार(Stock Market) के भी सपाट रहने की संभावना है.
हालांकि इसके पूर्व सोमवार को शेयर बाजार(Stock Market) में खासी तेजी रही थी. अच्छे घरेलू संकेतों के चलते रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स 609 अंकों की बढ़त के साथ 52,154 के स्‍तर पर पर बंद हुआ था. इस दौरान कारोबार के दौरान इंडेक्स ने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 52,235.97 को भी छुआ था. इसी तरह निफ्टी भी पहली बार 15,340 स्तर को पार किया था. बाजार के अंत में इंडेक्स 151 अंक ऊपर 15,314 पर बंद हुआ था.

कल बैंकिंग शेयर रहे थे आगे
सोमवार को बाजार की बढ़त में सबसे आगे बैंकिंग शेयर रहे थे. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1,197 अंक चढ़कर 37,306 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इसमें प्राइवेट सेक्टर के बैंकिंग शेयरों में ज्यादा खरीदारी हुई थी। एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 6.21 प्रतिशत की बढ़त रही थी. सरकारी बैंक इंडेक्स में 2.3 प्रतिशत की बढ़त रही थी. सबसे ज्यादा SBI का शेयर 4 प्रतिशत बढ़ा था. इसी तरह रियल्टी शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दर्ज की गई थी.

आज इन शेयरों पर रहेगी नजर
बाजार में आज भी शेयरधारकों की नजर बैंकिंग सेक्‍टर के शेयरों पर रहेगी. सोमवार को बैंकिंग सेक्‍टर के शेयरों में तेजी रही थी. इस दौरान बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर खूब खरीदे गए थे. सबसे ज्‍यादा खरीदारी एसबीआई के शेयर में देखने को मिली थी.

कंपनियों ने पेश किए हैं अच्‍छे नतीजे
निफ्टी इंडेक्स में शामिल प्रमुख कंपनियों ने दिसंबर तिमाही के अच्छे नतीजे पेश किए हैं. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक और ICICI बैंक सहित प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. कंपनियों को फेस्टिव सीजन का भी सपोर्ट मिला. इसके अलावा कोरोना संक्रमितों के मामले भी लगातार घट रहे हैं. देश में वैक्सीनेशन दूसरा चरण भी शुरु हो गया है.

एशियाई बाजार में मजबूती
दुनियाभर में आर्थिक रिकवरी और कोरोना वैक्सीन रोलआउट से सोमवार को शेयर बाजार में अच्छी बढ़त दर्ज की गई थी. जापान का निक्केई इंडेक्स 567 अंक यानी 1.92 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ था. इसी तरह कोरिया का कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स भी 1.5 प्रतिशत ऊपर बंद हुए.

Published - February 16, 2021, 09:11 IST