बेंगलुरु की कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज (Shriram Properties) ने अपने 800 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास दस्तावेज जमा कराए हैं. सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने शुक्रवार को नियामक के पास दस्तावेजों का मसौदा जमा कराया. दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिये 800 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें 250 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 550 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (OFS) लाई जाएगी.
श्रीराम प्रॉपर्टीज (Shriram Properties) ने अपने चार मौजूदा निवेशकों – टीपीजी कैपिटल, टाटा कैपिटल, वाल्टन स्ट्रीट कैपिटल और स्टारवुड कैपिटल की हिस्सेदारी को आंशिक रूप से कम करने का प्रस्ताव किया है. इनके पास कंपनी की 58 प्रतिशत हिस्सेदारी है. ऑफर फॉर सेल के तहत अपना हिस्सा बेचने वाले शेयरधारकों को उनके शेयरों के अनुपात में राशि मिलेगी. बिक्री पेशकश में कंपनी को कोई राशि प्राप्त नहीं होगी.
आपके बता दें कि कंपनी को SEBI से IPO लाने की मंजूरी साल 2019 में ही मिल गई थी. उस वक्त कंपनी ने 1,250 करोड़ जुटाने की योजना बनाई थी लेकिन अब सिर्फ 800 करोड़ रुपये का इश्यू लाने की तैयारी है.
कंपनी अफोर्डेबल और मिड-इनकम हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करती है और दक्षिण भारत में मजबूत पकड़ रखती है. कंपनी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में बिक्री कोरोने के पहले के दौर जितनी हो गई थी.
इससे पहले शुक्रवार को ही प्रॉपर्टी सेगमेंट की ही कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा डेवलपर्स) का IPO बंद हुआ है. कंपनी का इश्यू 1.36 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कई ब्रोक्रेजेस ने इश्यू को रेटिंग नहीं दी थी. सिर्फ चुनिंदा ब्रोक्रेजेस ने सब्सक्राइब की सलाह दी थी.
(PTI इनपुट के साथ)