Stock Market : आज बाजार में देखने को मिल सकती है गिरावट

बाजार में आज गिरावट देखने को मिल सकती है. भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाले सिंगापुर का SGX निफ्टी से इसके संकेत मिल रहे हैं.

market capitalisation, market cap, sensex, RIL, TCS, Infosys, HUL, market cap of 9 of top 10 sensex companies increase 2.93 lakh crore

शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन रिकॉर्ड 15 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंचा. रिलायंस यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली घरेलू कंपनी बन गई है.

शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन रिकॉर्ड 15 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंचा. रिलायंस यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली घरेलू कंपनी बन गई है.

शेयर बाजार (Stock Market) में आज गिरावट देखने को मिल सकती है. भारतीय बाजार (Stock Market) के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी से इसके संकेत मिल रहे हैं. सुबह SGX निफ्टी में 280 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में आज शेयर बाजार (Stock Market) के लाल निशान पर खुलने के आसार हैं. इसके पहले गुरुवार को एसजीएक्‍स निफ्टी ने तेजी के संकेत दिए थे. इसके बाद बाजार की शुरुआत में तेजी देखने को मिली थी. इसके पहले बुधवार को भी शेयर बाजार (Stock Market) लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स 1,030 अंकों की बढ़त के साथ 50,781 के स्‍तर पर बंद हुआ था.

बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त रही थी. BSE सेंसेक्स 257 अंकों की बढ़त के साथ 51,039 पर बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में इसने 51,386 के स्‍तर को भी छुआ था. इससे पहले इंडेक्स ने 19 फरवरी को 51,300 के स्तर को पार किया था.

आज इनपर रहेगी नजर
बाजार में गुरुवार को निवेशकों ने सबसे ज्यादा मेटल और सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीदारी की थी. मेटल इंडेक्स करीब 3.38 प्रतिशत ऊपर 14,096 के स्‍तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स में ONGC और NTPC के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली थी. इसी तरह इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 3.84 प्रतिशत ऊपर बंद हुए थे.

दुनियाभर के बाजारों में तेजी
अमेरिका से आ रहे पॉजिटिव अपडेट के चलते ग्लोबल मार्केट में बढ़त दर्ज की गई है. जापान का निक्केई इंडेक्स 499 अंकों की बढ़त के साथ 30,171 पर बंद हुआ था. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स भी 348 अंकों की बढ़त के साथ 30,067 पर बंद हुआ था. कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 3.5% ऊपर 3,099 पर बंद हुआ.

अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए
टेक शेयरों में बिकवाली थमने और फेड द्वारा ब्याज दरों के कम रखने की खबर से अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे. डाओ जोंस इंडेक्स 424 अंक ऊपर 31,961 पर और S&P 500 इंडेक्स 44 अंक ऊपर 3,925 पर बंद हुए थे. इसी तरह नैस्डैक इंडेक्स और यूरोपियन शेयर बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे.

Published - February 26, 2021, 08:59 IST