शेयर बाजार(stock market) आज भी बढ़त के साथ खुल सकता है. भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 8:30 बजे 56 अंक या 0.37% की उछाल के साथ 15,172 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. सुबह एसजीएक्स निफ्टी की तेजी को देखते हुए बाजार में दिनभर तेजी रहने की संभावना है. विदेशी, एशियाई शेयर बाजार(stock market) भी बुधवार को मिश्रित कारोबार करते दिखे. मंगलवार की सुबह भी SGX निफ्टी 0.16% की उछाल के साथ 15,166 के स्तर पर खुला था. वहीं अमेरिका में वॉल स्ट्रीट भी सोमवार को अपने उच्चतम स्तर पर रहा. इसके असर शेयर बाजार पर दिखा.
भारतीय शेयर बाजार भी मंगलवार की सुबह तेजी के साथ खुला था. इसके पहले लगातार सात दिनों से बाजार में तेजी बनी हुई थी. बजट से प्रभावित होकर रिटेल निवेशकों और विदेशी इन्वेस्टर्स ने बाजार में जमकर खरीदारी की थी. हर दिन बाजार में उछाल के अलावा इस हफ्ते मार्केट ने फिर अपना नया उच्चतम स्तर भी प्राप्त किया था. मंगलवार को भी स्टॉक मार्केट (Stock Market) में सुबह तेजी बनी रही थी. हालांकि बाद में इसमें गिरावट दर्ज की गई.
शेयर बाजार की तेजी पर लगा था ब्रेक
शेयर बाजार में 6 दिन से जारी बढ़त पर मंगलवार को ब्रेक लग गया था. BSE सेंसेक्स 19.69 अंक नीचे 51,329.08 पर बंद हुआ था. हालांकि कारोबार के दौरान इंडेक्स ने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 51,835 को भी छुआ. लेकिन आखिरी आधे घंटे में गिरावट के चलते सेंसेक्स फिसल गया. इससे पहले एक फरवरी से लगातार 6 दिन तक बाजार बढ़त के साथ बंद हो रहा था. बाजार की गिरावट में सबसे आगे ऑटो और फार्मा शेयर रहे। BSE पर 3,158 शेयरों में कारोबार हो रहा है। 1,310 शेयर बढ़त और 1,659 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। यानी एक्सचेंज पर 52% शेयरों में गिरावट रही।
निफ्टी ने हासिल किया था 15000 का स्तर
पिछले हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स (Sensex) ने 51,000 और निफ्टी (Nifty) ने 15,000 का स्तर पहली बार पार किया था हालांकि इन उच्चतम स्तरों को थामे रखने में नाकाम रहा था. साथ ही पिछले पूरे हफ्ते बाजार (Stock Market) में हरियाली रही थी और पांचे सेशन बाजार मजबूती लेकर ही बंद हुए थे. निफ्टी बैंक ने भी शुक्रवार को अपने रिकॉर्ड स्तर 36,000 हासिल किया था हालांकि कारोबार के आखिरी घंटों में इसे कायम नहीं रख पाया था.