stock market : लाल निशान पर खुला SGX निफ्टी, बाजार में देखने को मिल सकती है गिरावट

शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 8:30 बजे 50 अंक या 0.33% की गिरावट के साथ 15,088 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा.

stock market, stoek news, market news, sgx, bse

शेयर बाजार(stock market) में आज गिरावट देखने को मिल सकती है. भारतीय बाजार(stock market) के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 8:30 बजे 50 अंक या 0.33% की गिरावट के साथ 15,088 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. सुबह एसजीएक्‍स निफ्टी की गिरावट को देखते हुए बाजार में दिनभर मंदी बने रहने की संभावना है. विदेशी, एशियाई शेयर बाजार भी गुरुवार को मिश्रित कारोबार करते दिखे. हालांकि इसके पहले मंगलवार की सुबह भी SGX निफ्टी 0.16% की उछाल के साथ 15,166 के स्‍तर पर खुला था. बुधवार को भी SGX निफ्टी में तेजी देखने को मिली थी. इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखा था. भारतीय शेयर बाजार में भी शुरुआत में तेजी देखने को मिली थी. अमेरिका में वॉल स्ट्रीट भी अपने उच्चतम स्तर पर रहा.

बाजार में बुधवार को रही थी गिरावट
शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई थीं. BSE सेंसेंक्स 19.69 अंक नीचे 51,309.39 पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान इंडेक्स ने दिन के सबसे ऊंचे स्तर से 666 अंक नीचे 50,846.22 को भी छुआ। निफ्टी भी 2.80 अंक नीचे 15,106.50 पर बंद हुआ है। बाजार में सपाट कारोबार को वैश्विक बाजारों में सुस्ती का भी असर रहा। इस दौरान सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में HDFC बैंक और भारती एयरटेल आगे रहे। दूसरी ओर, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में बढ़त रही थी. शुरुआती बढ़त में इंडेक्स ने 51,512 के स्‍तर को भी छुआ। सुबह सेंसेक्स 26.81 अंक ऊपर 51,355 पर खुला था। निवेशकों ने सबसे ज्यादा बैंकिंग सेक्टर के शेयरों को बेचा।

पिछले सप्‍ताह रही थी बाजार में तेजी
भारतीय शेयर बाजार में पिछले सप्‍ताह तेजी बनी रही थी. बजट से प्रभावित होकर रिटेल निवेशकों और विदेशी इन्वेस्टर्स ने बाजार में जमकर खरीदारी की थी. हर दिन बाजार में उछाल के अलावा इस हफ्ते मार्केट ने फिर अपना नया उच्चतम स्तर भी प्राप्त किया था. मंगलवार को भी स्टॉक मार्केट (Stock Market) में सुबह तेजी बनी रही थी. हालांकि बाद में इसमें गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था.

Published - February 11, 2021, 09:02 IST