Stock Market : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, टेलीकॉम सेक्टर में रही गिरावट

Stock Market सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. हालांकि इस दौरान टेलीकॉम सेक्‍टर में गिरावट दर्ज की गई. BSE 958 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा.

stock market, share bazaar, stock news, share market update, stock market latest news

सप्‍ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) बढ़त के साथ बंद हुआ. हालांकि इस दौरान टेलीकॉम सेक्‍टर में गिरावट दर्ज की गई. दिनभर हुए कारोबार के दौरान बीएएसई (BSE) 958 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा. बीएसई 750अंक ऊपर 49,849 पर और निफ्टी 232 पॉइंट ऊपर 14,761 के स्‍तर पर बंद हुआ. हालांकि इस दौरान टेलीकॉम सेक्‍टर में गिरावट देखने को मिली. वहीं बाजार (Stock Market) में फार्मा और बैंकिंग सेक्‍टर के शेयरों में दिनभर खूब खरीदारी देखने को मिली.

इन शेयरों में गिरावट रही
टेलीकॉम सेक्टर में 47.72 अंक की गिरावट रही. टेलीकॉम सेटर सोमवार को 1,350 अंकों के स्‍तर पर बंद हुआ. सेक्टर में शामिल 13 कंपनियों में से 7 में बढ़त और 6 में गिरावट रही. हालांकि शेयरधारकों को टेलीकॉम सेक्‍टर में आज तेजी की उम्‍मीद थी. लेकिन सुबह से बाजार खुलने के साथ ही टेलीकॉम सेक्‍टर के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिली.

सुबह से ही बाजार में रही थी तेजी
शेयर बाजार में सोमवार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी. बाजार हरे निशान पर खुला था. इस दौरान बीएसई 647 अंक ऊपर और निफ्टी 174 अंकों की बढ़त के साथ खुला था. हालांकि इससे पहले पिछले सप्ताह बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था. शुक्रवार को बीएसई 1939 अंक नीचे या 3.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,099 पर बंद हुआ था.
इसके पहले SGX निफ्टी ने भी बाजार में तेजी के संकेत दिए थे.

पिछले सप्‍ताह देखने को मिली थी गिरावट
शेयर बाजार में बीते शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली थी. इस दौरान निवेशकों ने सबसे ज्‍यादा बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में बिकवाली की. इसके चलते निफ्टी बैंक इंडेक्स 34,803 के स्‍तर पर और ऑटो इंडेक्स 10,169 के स्‍तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी गिरावट रही थी. ये 568 अंक गिरकर 14,529 के स्‍तर पर बंद हुआ था. बाजार में इतनी गिरावट को देखते हुए शेयरधारकों को सोमवार को भी बाजार में गिरावट ही रहने की उम्‍मीद थी. हालांकि सुबह बाजार तेजी के साथ खुला और दिनभर बाजार में तेजी बनी रही.

Published - March 1, 2021, 04:43 IST