Stock Market : बढ़त के साथ खुला बाजार, निफ्टी 15430 पर

बाजार में ग्‍लोबल मार्केट का असर देखने को मिल रहा है. सुबह 9:35 बजे सेंसेक्स 338 अंकों की बढ़त के साथ 52,492 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा.

stock market, share bazaar, share market news, stock latest news, bse

Stock Market : शेयर बाजार में आज सुबह से ही तेजी देखने को मिली. बाजार में(Stock Market) ग्‍लोबल मार्केट का असर देखने को मिल रहा है. सुबह 9:35 बजे BSE सेंसेक्स 338 अंकों की बढ़त के साथ 52,492 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. इस दौरान मेटल सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा खरीदारी दिखी. मेटल इंडेक्स 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 115 अंक ऊपर 15,430 पर कारोबार करता दिखा.

बाजारों में रिकॉर्ड बढ़त
दुनियाभर के बाजारों(Stock Market) में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. जापान का निक्केई इंडेक्स में 529 अंकों की बढ़त है. लूनार नए साल के अवसर पर चीन के शेयर बाजार बंद हैं. ग्लोबल इकोनॉमी रिकवरी और फेड की ब्याज दरों में कटौती से अमेरिकी शेयर बाजारों में भी बढ़त रही. डाओ जोंस, नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे. इससे पहले यूरोपियन मार्केट में अच्छी बढ़त रही थी.

15 फरवरी को सेंसेक्स पहली बार 52 हजार को पार किया
सोमवार को BSE सेंसेक्स 609 अंकों की बढ़त के साथ 52,154.13 पर और निफ्टी 151 अंक ऊपर 15,314.70 पर बंद हुआ था.  बाजार की बढ़त में सबसे आगे बैंकिंग शेयर रहे थे. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1,197 अंक चढ़कर 37,306 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इसमें प्राइवेट सेक्टर के बैंकिंग शेयरों में ज्यादा खरीदारी हुई थी.

वाहन की कीमतें बढ़ने के आसार
कच्चे माल की लागत बढ़ने से वाहनों की कीमत में 1 से 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। स्टील, एल्यूमीनियम और अन्य धातुओं की लागत में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में ऑटो सेक्टर की महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स और अशोक लेलैंड जैसी बड़ी कंपनियां अप्रैल-मई में कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं.

कंपनियों के अच्‍छे नतीजों से भी बाजार मजबूत 
निफ्टी इंडेक्स में शामिल प्रमुख कंपनियों ने दिसंबर तिमाही के अच्छे नतीजे पेश किए हैं. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक और ICICI बैंक सहित प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. कंपनियों को फेस्टिव सीजन का भी सपोर्ट मिला. इसके अलावा कोरोना संक्रमितों के मामले भी लगातार घट रहे हैं. देश में वैक्सीनेशन दूसरा चरण भी शुरु हो गया है. कंपनियों के अच्‍छे नतीजों से भी बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है.

Published - February 16, 2021, 10:06 IST