stock market : शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को बढ़त के साथ हुई। सुबह 9:40 बजे BSE सेंसेक्स 131 अंकों की बढ़त के साथ 51,662 पर और निफ्टी 28 अंक ऊपर 15,201 पर कारोबार करते नजर आए. बाजार की बढ़त को IT सेक्टर के शेयर सपोर्ट कर रहे हैं। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में इंफोसिस और HCL टेक के शेयरों में बढ़त देखी गई. बाजार(stock market) में तेजी देखते हुए शेयरधारक खुश हैं. हालांकि इससे पहले लगातार दो दिन से बाजार (stock market)में हल्की गिरावट दर्ज की जा रही थी।
आज इन शेयरों पर रहेगी नजर
ग्रासिम, ग्लेनमार्क फार्मा सहित भारत डायनमिक्स दिसंबर तिमाही के नतीजे 12 फरवरी को जारी करेंगे
ग्रासिम इंडस्ट्रीज, भारत फोर्ज, ग्लोमार्क फार्मास्युटिकल्स, अनंतराज, अपोलो हॉल्पिटल, फार्स मोटर, दिलिप बिल्डकॉन, नाल्को, नागार्जुन फर्टिलाइजर, सीमंस, सोभा, वोल्टास, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स सहित 953 कंपनियां दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। ऐसे में इन शेयरों पर दिनभर लोगों की नजर रहेगी.
गुरुवार को बाजार में रही थी गिरावट
गुरुवार को गिरावट के साथ हुई थी. बाजार में सबसे ज्यादा ऑटो सेक्टर में गिरावट देखने को मिली थी. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1% से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा था. सुबह 9:30 बजे BSE सेंसेक्स 103 अंकों की गिरावट के साथ 51,165 के स्तर पर और निफ्टी 39 अंक नीचे 15,067 पर कारोबार करता नजर आया था. BSE पर 1,531 शेयरों में कारोबार हो रहा है। 852 शेयर बढ़त और 589 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
इसके पहले शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 8:30 बजे 50 अंक या 0.33% की गिरावट के साथ 15,088 के स्तर पर कारोबार करता दिखा था.
हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
11 फरवरी को सेंसेक्स 222 अंकों की बढ़त के साथ 51,531 पर बंद हुआ था। इसी निफ्टी इंडेक्स भी 66 अंक ऊपर 15,173 पर बंद हुआ था। अब बाजार में अगले सप्ताह भी तेजी देखने को मिल सकती है.